उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा आउटसोर्स के माध्यम से संचालित कर्मचारियों की समीक्षा के उद्देश्य से लखनऊ मेडिकल कॉलेज, लखीमपुर खीरी की दो सदस्यीय टीम ने रविवार को जनपद बरेली के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) दुनका का सघन निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में डॉक्टर हरिकृष्ण एवं आरबीएस टीम मैनेजर आतिफ खान शामिल रहे।
रविवार को हुए इस निरीक्षण के दौरान टीम ने पीएचसी की फार्मेसी, लैब, लेबर रूम, ओपीडी कक्ष सहित मुख्यमंत्री आरोग्य मेले से संबंधित रजिस्टरों का बारीकी से अवलोकन किया। टीम ने अस्पताल में उपलब्ध दवाओं, जांच सुविधाओं, स्टाफ की उपस्थिति, मरीजों को दी जा रही सेवाओं तथा रिकार्ड संधारण की स्थिति की गहन समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान टीम ने मौके पर उपस्थित चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ से जानकारी प्राप्त की और विभिन्न बिंदुओं पर सवाल-जवाब किए। इसके साथ ही अस्पताल परिसर में साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था एवं अन्य मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया गया। टीम ने मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में आए मरीजों से सीधे संवाद कर उन्हें मिलने वाली जांच, दवाइयों की उपलब्धता, अस्पताल के समय पर खुलने व बंद होने की स्थिति तथा समग्र व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी ली।
टीम ने बताया कि यह निरीक्षण चार दिवसीय दौरे का हिस्सा है, जो 26 दिसंबर से 29 दिसंबर तक चलेगा। इस दौरान टीम ब्लॉक के विभिन्न प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण करेगी। सभी निरीक्षणों के बाद तैयार की गई विस्तृत रिपोर्ट शासन को प्रेषित की जाएगी, जिसके आधार पर आगे आवश्यक सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे।
निरीक्षण के समय शेरगढ़ के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गजेंद्र, डॉक्टर शोएब, डॉक्टर वसीम, डॉक्टर बिलाल, फार्मासिस्ट रोहित बेस्ट, सीमा रावत, नरेश सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी उपस्थित रहे।