कई दिनों से इलाके में शीत ऋतु अपने चरम पर पहुंच गई है और शीत लहर व गलन और ठिठुरन भरी कड़ाके की ठंड एवं कोहरा से आम जनजीवन अस्त व्यस्त होने लगा है,वहीं चोरों ने चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया है। वीती रात्रि दौरान इसी का फायदा उठाते हुए बरेली के मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव मनकरा के पंचायत सचिवालय में घात लगाकर वैटरा और इंवर्टर चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।जिससे क्षेत्रवासियों में दहशत व्याप्त हो गई है !
इस मामले में ग्राम प्रधान की ओर से दी गई तहरीर के तहत पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मीरगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव मनकरा की वर्तमान ग्राम प्रधान रूवी पत्नी सचिन ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया है कि 27/28 दिसम्बर की रात्रि दौरान अज्ञात चोरों ने गांव के पंचायत सचिवालय में चोरी की घटना को अंजाम दे दिया और चोर सचिवालय में रखे दो बैटरा और एक इंवर्टर चोरी कर फरार हो गये। ग्राम प्रधान ने पुलिस से अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकददमा दर्ज कर घटना के खुलाशे की मांग की है। बता दें कि चोरी की घटना से क्षेत्रवासियों में चिंता सताने लगी है।
पुलिस ने इस मामले को संज्ञान लेते हुए छानबीन शुरू कर दी है और क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी है।