जागरण टुडे, कासगंज/सोरों।
कोतवाली सोरों क्षेत्र के गांव खांजी नगला में सोमवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब बलदेवविहारी मंदिर के सामने बरामदे में रखे चारे पर एक युवक का शव पड़ा मिला। ग्रामीणों ने मंदिर के समीप शव देखा तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।
मृतक की पहचान बुद्धि सिंह (35) पुत्र केवल सिंह, निवासी गांव गौसपुर थाना सहसवान जनपद बदायूं के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार मृतक अज्ञात अवस्था में मिला था, जिसकी पहचान लगभग एक घंटे बाद कराई जा सकी। शव मिलने की खबर फैलते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।
मृतक के बहनोई तोताराम निवासी नगला खांजी ने बताया कि बुद्धि सिंह होटल में काम करता था और शराब का आदी था। वह काफी समय से अस्वस्थ भी चल रहा था। सोमवार सुबह करीब 10 बजे ग्रामीणों ने मंदिर के सामने उसे मृत अवस्था में देखा। परिजनों के अनुसार बुद्धि सिंह की पत्नी की कुछ समय पूर्व बीमारी के चलते मौत हो चुकी है। उसके परिवार में एक बेटी है, जो विवाहित है।
जानकारी के मुताबिक, बुद्धि सिंह पिछले कुछ समय से सोरों थाना क्षेत्र के गांव सुर्जी नगला में अपनी बुआ के यहां रह रहा था। किस परिस्थिति में वह खांजी नगला पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई, इसको लेकर फिलहाल स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है।
घटना की सूचना पर क्षेत्राधिकारी, फोरेंसिक टीम और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और शव का निरीक्षण किया। प्राथमिक जांच में शरीर पर किसी प्रकार की गंभीर चोट के निशान नहीं पाए गए हैं, हालांकि मौत के कारणों को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है और सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है।