वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद बरेली द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर लगाम कसने के उददेश्य से चलाये जा रहे अभियान के क्रम में मीरगंज कोतवाली पुलिस ने दो आटो लिफटरांं को गिरफतार कर जेल भेज दिया। अभियुक्तों के पास से चोरी की एक हीरो होण्डा मोटर साइकिल व प्लेटीना बाइक के पार्टस बरामद किए। इस मामले में दो अभियुक्त अभी बांछित हैं जिनकी तलाश में पुलिस जुट गई है।
पुलिस के मुताबिक, 28एवं 29 दिसम्बर की रात्रि दौरान मीरगंज कोतवाली के उप निरीक्षक सूरजपाल अपने हमराही पुलिस बल के साथ नंदगांव रोड पर वाहन चैकिंग कर रहे थे कि इसी दौरान पुलिस ने चोरी की हीरो होण्डा बाइक एवं चोरी की मोटर साइकिल प्लेटीना के पार्टस के साथ दो अभियुक्त हिरासत में लिए। जिन्होंने अपने नाम व पता क्रमशः जोइब पुत्र स्व0 गुडडू निवासी ग्राम रइया नगला एवं धर्मेंद्र पुत्र झुण्डे लाल निवासी गांव वहादुरपुर कोतवाली मीरगंज जिला बरेली का रहने वाला बताया।
अभियुक्तों ने इस तरह किया घटना को अंजाम देना किया स्वीकार
हिरासत में लिए गये अभियुक्तगणों ने पुलिस पूछताछ में खुलाशा किया कि यह मोटर साइकिल कस्बा मीरगंज के रहने वाले सूरज नाम के व्यक्ति से खरीदी थी और विगत 24 दिसम्वर को उधम सिंह नगर के रूद्रपुर से चोरी की गई थी। और अभियुक्तगणों ने यह भी बताया कि जो प्लेटीना बाइक के स्पेयर पार्टस हैं वह बाइक उन्होंने अपने दोस्त आरिस पुत्र सदाकत निवासी रइया नगला के साथ मिलकर जनपद रामपुर के थाना मिलक के गांव कूप से चोरी की थी।
मीरगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि दो बाइक लिफटर वाहन चैकिंग के दौरान हिरासत में लिए गए थे जिनके पास से चोरी की एक स्पलैंडर बाइक व चोरी की प्लेटीना बाइक के पार्टस बरामद किए गये। दोनों के खिलाफ बैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय में पेश किया गया था। इस मामले के दो बाछित अपराधियों की तलाश की जा रही है।