Friday, January 30, 2026

KASGANJ NEWS लायंस क्लब कासगंज गोल्ड की मासिक बैठक सम्पन्न, जनवरी में सेवा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का ऐलान

लेखक: Guddu Yadav | Category: उत्तर प्रदेश | Published: December 29, 2025

KASGANJ NEWS लायंस क्लब कासगंज गोल्ड की मासिक बैठक सम्पन्न, जनवरी में सेवा व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का ऐलान


जागरण टुडे, कासगंज

लायंस क्लब कासगंज गोल्ड की मासिक बैठक नगर के एक प्रतिष्ठित रेस्टोरेंट में सौहार्दपूर्ण वातावरण में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ माँ सरस्वती के विधिवत पूजन एवं वंदना के साथ किया गया, जिसके पश्चात क्लब की औपचारिक कार्यवाही प्रारंभ हुई। बैठक में क्लब के सदस्यों ने आगामी जनवरी माह में आयोजित किए जाने वाले सेवा, सामाजिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विस्तृत रूपरेखा पर गहन विचार-विमर्श किया।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नववर्ष के उपलक्ष्य में 1 जनवरी 2026 को सायं 7:00 बजे से “संगीत निशा” नामक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी, जो नगरवासियों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहेंगी। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर संयोजकों की नियुक्ति भी की गई।

क्लब अध्यक्ष मनोज सिंघल एवं सचिव पंकज अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लायंस क्लब कासगंज गोल्ड द्वारा सेवा कार्यों को निरंतर विस्तार दिया जा रहा है। इसी क्रम में आई-स्कैनिंग सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के विभिन्न विद्यालयों में अध्ययनरत विद्यार्थियों की निःशुल्क नेत्र जांच कराई जाएगी। इसके अतिरिक्त 26 जनवरी, गणतंत्र दिवस के अवसर पर नगर के एक प्राथमिक विद्यालय में विद्यार्थियों को ड्रेस एवं अन्य आवश्यक शैक्षिक सामग्री का वितरण किया जाएगा।

बैठक को संबोधित करते हुए क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन अखिलेश अग्रवाल ने कहा कि आने वाले समय में क्लब द्वारा सेवा भावी गतिविधियों को और अधिक व्यापक रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस सेवा सहित अन्य जनहितकारी परियोजनाओं पर भी गंभीरता से विचार किया जा रहा है, जिन्हें शीघ्र धरातल पर उतारने का प्रयास होगा।

बैठक का संचालन लायन अखिलेश सराफ द्वारा कुशलतापूर्वक किया गया। इस अवसर पर लायंस क्लब के अनिल अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, चंद्रशेखर माहेश्वरी, दिनेश गर्ग, गौरव अग्रवाल, अंकिश अग्रवाल, संजय बोहरे, मनीष अग्रवाल, सौरभ सिंघल, विवेक बंसल, रिंकू अग्रवाल, अभय यादव, मयंक बिरला, संभव जैन, अजय अग्रवाल, सीताराम अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, पीयूष गोयल, नितिन अग्रवाल, तनु अग्रवाल, गौरव गुप्ता, राकेश अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, सुरेश माहेश्वरी, रानू वर्मा, प्रवेंद्र सिंह राणा सहित अनेक सदस्य उपस्थित रहे।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.