घने कोहरे के चलते बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के उद्देश्य से जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में हाल ही में 16 दिसंबर 2025 को यमुना एक्सप्रेस-वे के माइल स्टोन 127 पर हुई गंभीर दुर्घटना को गंभीरता से लेते हुए जनपद में सड़क सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने जनपद में कार्यरत सभी रोड ओनिंग एजेंसियों को निर्देश दिए कि कोहरे की स्थिति को देखते हुए दुर्घटना संभावित मार्गों पर तत्काल सुधारात्मक कदम उठाए जाएं। लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देशित किया गया कि अत्यधिक दुर्घटना वाले मार्गों पर डिवाइडर और पेड़ों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएं तथा कैट आई की व्यवस्था की जाए, ताकि रात और कोहरे में दृश्यता बेहतर हो सके।
बैठक में यह भी निर्देश दिए गए कि यमुना एक्सप्रेस-वे और नेशनल हाईवे पर कोहरे के दौरान लगातार अनाउंसमेंट कराए जाएं। वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने, सुरक्षित दूरी बनाए रखने और सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जाए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि नियमित अंतराल पर साइन बोर्ड लगाए जाएं, जिनमें मोबाइल फोन का उपयोग न करने, सीट बेल्ट लगाने, स्पीड लिमिट का पालन करने और सावधानीपूर्वक वाहन चलाने संबंधी संदेश स्पष्ट रूप से अंकित हों।
अधिक कोहरे की स्थिति में 8 से 10 वाहनों को एक साथ चलने के लिए प्रेरित करने के निर्देश भी दिए गए, जिससे दुर्घटनाओं की आशंका कम हो सके। यमुना एक्सप्रेस-वे पर स्थित राया कट को लेकर यीडा, परिवहन विभाग, एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को इंटरलूप निर्माण और बिना पूर्व सूचना कट बंद न करने के निर्देश दिए गए।
जिलाधिकारी ने एनएचएआई के अधिकारियों को राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर चिन्हित 19 ब्लैक स्पॉट्स पर तत्काल सुधारात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। इन स्थानों पर 15 एमएम की पट्टी, एलईडी संकेतक, रंबल स्ट्रिप, रेडियम स्ट्रिप, स्पीड टेबल और कैट आई लगाने के आदेश दिए गए हैं। इसके साथ ही एंबुलेंस, अस्पतालों की मैपिंग और कैशलेस चिकित्सा सुविधा को भी सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में यह भी बताया गया कि जनवरी 2026 में राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें प्रत्येक तहसील और ब्लॉक स्तर पर अधिक से अधिक जनसहभागिता सुनिश्चित की जाएगी। इसके अलावा जिन स्कूल वाहनों की फिटनेस समाप्त हो चुकी है, उन्हें 31 दिसंबर 2025 तक फिटनेस कराने के निर्देश दिए गए हैं, अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी अजय कुमार, वरिष्ठ सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन राजेश राजपूत सहित यीडा, एनएचएआई और अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।