शहर को यातायात जाम से निजात दिलाने और श्रद्धालुओं व आमजन को सुगम, सुरक्षित तथा सुव्यवस्थित परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नगर निगम मथुरा–वृंदावन द्वारा ई-रिक्शा एवं टेंपो पंजीकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में नगर आयुक्त श्री जग प्रवेश ने वृंदावन स्थित वैष्णो देवी मंदिर चारधाम के पास लगाए गए पंजीकरण कैंप का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने पंजीकरण प्रक्रिया, व्यवस्थाओं और पारदर्शिता का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी ई-रिक्शा और टेंपो चालकों का पंजीकरण समयबद्ध और बिना किसी असुविधा के सुनिश्चित किया जाए। नगर आयुक्त ने कहा कि पंजीकरण अभियान का उद्देश्य न केवल यातायात व्यवस्था को सुधारना है, बल्कि शहर में सुचारु और सुरक्षित आवागमन सुनिश्चित करना भी है।
नगर आयुक्त ने सहायक नगर आयुक्त श्री अनुज कौशिक और प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल आर.के. सिंह को मुख्य मार्गों को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए लगातार अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित होता है, जिससे श्रद्धालुओं और नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
अधिकारियों ने बताया कि मथुरा में 10 और वृंदावन में 6 रूट निर्धारित किए गए हैं, जिन पर ई-रिक्शा और टेंपो का किराया भी तय कर दिया गया है। इससे यात्रियों को मनमानी वसूली से राहत मिलेगी और परिवहन व्यवस्था में अनुशासन आएगा। पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 दिसंबर निर्धारित की गई है, जबकि 1 जनवरी से बिना पंजीकरण के किसी भी ई-रिक्शा या टेंपो का संचालन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।
नगर निगम मथुरा–वृंदावन ने सभी ई-रिक्शा एवं टेंपो चालकों से अपील की है कि वे समय रहते पंजीकरण कराकर इस व्यवस्था को सफल बनाएं और शहर को जाम मुक्त बनाने में सहयोग करें। निरीक्षण के दौरान सहायक नगर आयुक्त अनुज कौशिक, प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल आरके सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।