Friday, January 30, 2026

KASGANJ NEWS 2025 की विदाई, 2026 के स्वागत की तैयारी में जुटे युवा, नए साल को खास बनाने की दिखी उत्साहपूर्ण झलक

लेखक: Guddu Yadav | Category: उत्तर प्रदेश | Published: December 30, 2025

KASGANJ NEWS 2025 की विदाई, 2026 के स्वागत की तैयारी में जुटे युवा, नए साल को खास बनाने की दिखी उत्साहपूर्ण झलक


जागरण टुडे, कासगंज।

साल 2025 अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है और 2026 के स्वागत को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। जैसे-जैसे नया साल नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे शहर से लेकर कस्बों और गांवों तक युवाओं की तैयारियां तेज हो गई हैं। बाजारों में रौनक बढ़ गई है, दुकानों पर सजावट का सामान, गिफ्ट आइटम और नए साल से जुड़े उत्पादों की मांग बढ़ रही है। वहीं सोशल मीडिया पर भी नए साल के स्वागत को लेकर संदेश, वीडियो और रील्स की बाढ़ सी आ गई है।

युवा वर्ग इस बार नए साल को यादगार बनाने के लिए अलग-अलग योजनाएं बना रहा है। कुछ युवा दोस्तों के साथ पिकनिक और पार्टी की तैयारी कर रहे हैं, तो कुछ परिवार के साथ सादगी और शांति के साथ नया साल मनाने का मन बना रहे हैं। शहर के पार्कों, रेस्टोरेंट्स, कैफे और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर नए साल की पूर्व संध्या को लेकर सजावट शुरू हो चुकी है। होटल और ढाबों में भी विशेष मेन्यू तैयार किए जा रहे हैं, ताकि लोगों को जश्न का बेहतर अनुभव मिल सके।

युवाओं का कहना है कि साल 2025 उनके लिए कई मायनों में खास रहा। इस साल किसी ने सफलता हासिल की, तो किसी ने संघर्ष के दौरान जीवन से महत्वपूर्ण सीख ली। ऐसे में वे 2025 को यादों के साथ विदा कर 2026 की शुरुआत नई उम्मीदों और सकारात्मक सोच के साथ करना चाहते हैं। कई युवा नए साल पर शिक्षा, करियर, स्वास्थ्य, फिटनेस और समाजसेवा से जुड़े संकल्प लेने की बात कर रहे हैं।

इस संबंध में सुमन तिवारी ने बताया कि नया साल उनके लिए नई शुरुआत का प्रतीक है और वे 2026 में अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत करेंगी। योग्यता मौर्या का कहना है कि वे नए साल का स्वागत परिवार के साथ सादगी से करेंगी और स्वास्थ्य से जुड़े संकल्प लेंगी। वहीं रितिक ठाकुर, संतोष लोधी ने कहा कि 2026 में वे खुद को और बेहतर बनाने के साथ-साथ समाज के लिए भी कुछ सकारात्मक करने का प्रयास करेंगी।

सोशल मीडिया पर भी युवाओं की सक्रियता बढ़ गई है। व्हाट्सएप स्टेटस, फेसबुक पोस्ट और इंस्टाग्राम रील्स के माध्यम से लोग एक-दूसरे को अग्रिम शुभकामनाएं दे रहे हैं। इसके साथ ही पर्यावरण संरक्षण और सुरक्षित तरीके से जश्न मनाने का संदेश भी साझा किया जा रहा है।

वहीं नए साल को लेकर प्रशासन और पुलिस भी सतर्क नजर आ रही है। सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जा रही है, ताकि लोग शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में नए साल का स्वागत कर सकें। कुल मिलाकर, 2025 की विदाई और 2026 के स्वागत को लेकर युवाओं में उत्साह, उम्मीद और सकारात्मक ऊर्जा साफ तौर पर झलक रही है।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.