जागरण टुडे, कासगंज।
जिला सर्राफा एसोसिएशन जनपद कासगंज का 29वां नववर्ष महोत्सव एवं त्रैवार्षिक चुनाव पूरी गरिमा और भव्यता के साथ होटल शीतला पैलेस के भव्य सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी, भाजपा जिला अध्यक्ष एटा प्रमोद गुप्ता एवं महोत्सव की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिला अध्यक्ष कासगंज नीरज शर्मा द्वारा भगवान विघ्न विनाशक गणेश की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। इसके पश्चात मुरादाबाद से आए महादेव आर्टिस्ट ग्रुप द्वारा गणेश वंदना प्रस्तुत की गई।
त्रैवार्षिक चुनाव से पूर्व जिला महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफ ने वार्षिक आख्या प्रस्तुत करते हुए आय-व्यय विवरण सदन के समक्ष रखा, जिसे ध्वनि मत से पारित किया गया। इसके बाद कार्यकारिणी भंग कर नए चुनाव की घोषणा की गई। सदन की सहमति से योगेश चंद्र गौड़ को चुनाव अधिकारी नियुक्त किया गया। चुनाव प्रक्रिया के अंतर्गत तीन पदों के लिए नाम आमंत्रित किए गए, जिसमें अनुरुद्ध पलतानी को जिलाध्यक्ष, लगातार आठवीं बार दीपक गुप्ता सर्राफ को जिला महामंत्री एवं राहुल विड़ला को जिला कोषाध्यक्ष निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। निर्विरोध निर्वाचन पर उपस्थित सर्राफा व्यवसायियों ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया।
कार्यक्रम में महादेव आर्टिस्ट ग्रुप द्वारा प्रभु श्रीराम, राधा-कृष्ण, श्रीविष्णु एवं महालक्ष्मी की आकर्षक झांकियों की प्रस्तुति दी गई, जिसने उपस्थित सैकड़ों लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलसी रजनीकांत माहेश्वरी ने कहा कि मोदी-योगी सरकार में व्यापारी सुरक्षित हैं और देश-प्रदेश का चहुंमुखी विकास हो रहा है। भाजपा जिला अध्यक्ष एटा प्रमोद गुप्ता ने कहा कि पार्टी ने एक सामान्य व्यापारी को जिलाध्यक्ष बनाकर सम्मान दिया है और वे सदैव व्यापारियों के साथ खड़े रहेंगे। वहीं अध्यक्षता कर रहे नीरज शर्मा ने कहा कि संगठन की एकता ही सबसे बड़ी शक्ति है और प्रदेश में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हुआ है।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों एवं वरिष्ठ सर्राफा व्यवसायियों का शॉल, पटका एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। अंत में कुंज बिहारी जी की आरती के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। जिला महामंत्री दीपक गुप्ता सर्राफ, जिलाध्यक्ष अनुरुद्ध पलतानी एवं संयोजक योगेश चंद्र गौड़ ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया। संचालन ओज कवि मनोज गुप्ता ‘मंजुल’ ने किया।