जागरण टुडे, कासगंज/सोरों।
जनपद कासगंज के थाना सोरों क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला उपाधियांन निवासी एक युवक का अवैध तमंचे के साथ फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने से क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म हो गया है। वायरल फोटो में युवक हाथ में तमंचा लिए दिखाई दे रहा है, जिसे लेकर लोग तरह-तरह की चर्चाएं कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि फोटो में दिख रहा युवक सिवा पुत्र संतोष है, जिसकी उम्र करीब 20 वर्ष बताई जा रही है।
सूत्रों के अनुसार युवक ने स्वयं या फिर किसी परिचित के माध्यम से तमंचे के साथ अपनी फोटो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा की थी। फोटो सामने आने के बाद देखते ही देखते यह व्हाट्सएप, फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया माध्यमों पर वायरल हो गई। जैसे ही मामला लोगों के संज्ञान में आया, इलाके में अफरा-तफरी और चिंता का माहौल बन गया। आम नागरिकों का कहना है कि इस तरह खुलेआम अवैध हथियार के साथ फोटो वायरल होना कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है।
स्थानीय लोगों के अनुसार, सोशल मीडिया पर युवाओं के बीच खुद को दबंग दिखाने और पहचान बनाने की होड़ में इस तरह की गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं। तमंचे जैसे अवैध हथियार के साथ फोटो साझा करना न सिर्फ कानूनन अपराध है, बल्कि समाज में गलत संदेश भी देता है। लोगों का कहना है कि ऐसे मामलों पर सख्ती से कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में कोई भी युवक इस तरह का कृत्य करने से पहले सौ बार सोचे।
वायरल फोटो को लेकर पुलिस भी सतर्क हो गई है। चर्चा है कि मामले की जानकारी पुलिस तक पहुंच चुकी है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो की जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि फोटो वास्तविक है या नहीं, तमंचा असली है या नकली, और फोटो कब तथा किस उद्देश्य से सोशल मीडिया पर डाली गई। यदि जांच में अवैध हथियार रखने और उसका प्रदर्शन करने की पुष्टि होती है, तो संबंधित युवक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है।
फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल इस फोटो ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। लोग प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ऐसे मामलों पर त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि युवाओं में कानून का भय बना रहे और क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था कायम रह सके।