मीरगंज में बिजली विभाग ने निकाली जागरूकता रैली, उपभोक्ताओं को बताए नियम व सुविधाएं
जनपद बरेली केविजली उपखंड मीरगंज में उपभोक्ताओं को बिजली से जुड़ी सुविधाओं, सुरक्षा उपायों और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बिजली विभाग द्वारा रात्रि चौपाल एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने ग्रामीणों और नगरवासियों से सीधे संवाद कर बिजली के सही और सुरक्षित उपयोग की जानकारी दी।
रैली में मौजूद अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि बिजली का विवेकपूर्ण उपयोग न केवल उपभोक्ताओं के बिल को कम करता है, बल्कि विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने में भी सहायक होता है। उन्होंने बिजली चोरी के दुष्परिणामों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इससे विभाग को नुकसान के साथ-साथ आम उपभोक्ताओं को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है। समय पर बिजली बिल भुगतान करने की अपील करते हुए अधिकारियों ने बताया कि इससे अनावश्यक कटौती और जुर्माने से बचा जा सकता है।
रात्रि चौपाल के दौरान बिजली विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं, ऑनलाइन बिल भुगतान, नए कनेक्शन, लोड वृद्धि, मीटर से संबंधित समस्याओं और शिकायत निवारण प्रक्रिया की भी विस्तार से जानकारी दी गई। अधिकारियों ने बताया कि उपभोक्ता टोल-फ्री नंबर और ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं, जिनका समयबद्ध निस्तारण किया जाता है।
कार्यक्रम में एसडीओ सूर्य प्रताप सिंह ने कहा कि इस तरह के जागरूकता कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं और विभाग के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है, ताकि बिजली से जुड़ी समस्याओं को जमीनी स्तर पर समझा जा सके। टीजी-2 वाहिद हुसैन सहित अन्य अधिकारियों ने बिजली सुरक्षा उपायों पर जोर देते हुए खुले तारों, खराब उपकरणों और असुरक्षित कनेक्शनों से बचने की सलाह दी।
इस अवसर पर शकील अहमद, अन्नू पांडेय, वंस सक्सेना, दिनेश शर्मा सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं मीटर रीडर मौजूद रहे। कार्यक्रम के माध्यम से बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं को जागरूक कर बेहतर सेवा उपलब्ध कराने की दिशा में एक सकारात्मक पहल की।