Saturday, January 31, 2026

मथुरा में रेलवे स्काउट्स-गाइड्स प्रशिक्षण शिविर, 98 प्रतिभागी शामिल

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: December 30, 2025

मथुरा में रेलवे स्काउट्स-गाइड्स प्रशिक्षण शिविर, 98 प्रतिभागी शामिल

जागरण टुडे, मथुरा

उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, आगरा मंडल द्वारा जिला प्रशिक्षण केंद्र, मथुरा में तृतीय सोपान, निपुण टेस्टिंग तथा चतुर्थ चरण (राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार) की तैयारी के उद्देश्य से विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर 29 दिसंबर 2025 से 01 जनवरी 2026 तक संचालित होगा।

यह प्रशिक्षण शिविर उत्तर मध्य रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स, आगरा के अध्यक्ष एवं मंडल रेल प्रबंधक श्री गगन गोयल के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। शिविर का संचालन जिला आयुक्त (स्काउट) सह वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (ओपी) श्री पवन कुमार जयंत एवं जिला आयुक्त (गाइड) सह वरिष्ठ मंडल वित्त प्रबंधक सुश्री गार्गी उमराव के निर्देशन में किया जा रहा है।

शिविर का शुभारंभ 29 दिसंबर 2025 को ध्वज शिष्टाचार के साथ किया गया। इस शिविर में आगरा मंडल के विभिन्न समूहों से कुल 98 स्काउट्स, गाइड्स एवं लीडर्स भाग ले रहे हैं। इनमें कब 08, स्काउट 28, रोवर्स 20, बुलबुल 01, गाइड्स 18, रेंजर्स 03 तथा 20 वयस्क लीडर्स शामिल हैं।

शिविर का मुख्य उद्देश्य बच्चों एवं युवाओं का मानसिक, शारीरिक, आध्यात्मिक एवं बौद्धिक विकास करना है। इसके साथ ही स्काउटिंग-गाइडिंग पाठ्यक्रम के अनुरूप प्रतिभागियों को राज्य पुरस्कार एवं राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए तैयार किया जा रहा है, ताकि वे अनुशासित, जिम्मेदार और जागरूक नागरिक बन सकें।

प्रशिक्षण शिविर के दौरान स्काउट्स एवं गाइड्स की तृतीय सोपान और निपुण की मंडल स्तरीय टेस्टिंग कराई जा रही है, जिसमें सफल प्रतिभागी मुख्यालय स्तर पर राज्य पुरस्कार के लिए पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त स्काउटिंग पाठ्यक्रम के अनुसार विशेष प्रशिक्षण सत्र आयोजित किए जा रहे हैं।

शिविर में कैंप क्राफ्ट, वुड क्राफ्ट, कैंपिंग लाइफ, कैंप फायर, प्राथमिक चिकित्सा, मैपिंग एवं एस्टीमेशन, पायनियरिंग, गैजेट्स मेकिंग, सिग्नलिंग, ड्रिल एवं मार्चपास्ट का प्रशिक्षण और प्रदर्शन कराया जा रहा है। साथ ही प्रतिभागियों को अनुशासन, नेतृत्व क्षमता और सामूहिक जीवन की शिक्षा भी दी जा रही है।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.