भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्को), सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से तथा कल्याणं करोति, मथुरा द्वारा आयोजित कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण समारोह का आयोजन कल्याण धाम, मसानी-दिल्ली मार्ग स्थित सरस्वती कुंड परिसर में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री गणेश के चित्रपट पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
समारोह को संबोधित करते हुए परम पूज्य आचार्य डॉ. राम विलास चतुर्वेदी ने कहा कि यह आयोजन केवल एक औपचारिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि सेवा को साधना और करुणा को कर्म में बदलने का सजीव उदाहरण है। उन्होंने कहा कि शास्त्रों में वर्णित “नर सेवा नारायण सेवा” की भावना इस शिविर में साकार रूप लेती दिखाई दी। दिव्यांग भाई-बहनों के चेहरों पर आई मुस्कान ही इस आयोजन की सबसे बड़ी सफलता है।
आचार्य जी ने कल्याणं करोति, मथुरा द्वारा वर्षों से “सबका कल्याण” के उद्देश्य से किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था न केवल शारीरिक सहायता प्रदान कर रही है, बल्कि आत्मविश्वास, आत्मबल और जीवन के प्रति आशा का संचार भी कर रही है। उन्होंने एलिम्को और भारत सरकार के सहयोग को समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सहायता पहुंचाने वाला महत्वपूर्ण प्रयास बताया।
समारोह में अध्यक्ष, बाल संरक्षण आयोग डॉ. देवेंद्र शर्मा ने कहा कि दिव्यांग बच्चे समाज की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी हैं। उन्हें दया नहीं, बल्कि समान अवसर, सम्मान और सशक्तिकरण की आवश्यकता है। इस प्रकार के शिविर उन्हें आत्मनिर्भर बनने और अपनी प्रतिभा को पहचानने का अवसर प्रदान करते हैं।
समापन अवसर पर वह क्षण अत्यंत भावुक हो गया जब दिव्यांग लाभार्थियों को सहायक उपकरण वितरित किए गए। इस शिविर में 09 व्हीलचेयर, 46 श्रवण यंत्र, 21 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिल, 11 सामान्य ट्राईसाइकिल, 30 जोड़ी बैसाखी, 21 टीएलएम किट, 32 नी-वॉकर, 03 कमोड चेयर, 16 हाथ की छड़, 03 व्हील वॉकर एवं 02 वॉकर वितरित किए गए। कुल 91 दिव्यांगजन इस शिविर से लाभान्वित हुए।
कई लाभार्थियों ने वर्षों बाद बिना सहारे चलने का अनुभव किया, तो कुछ के चेहरे पर सुनने की क्षमता लौटने की खुशी साफ झलक रही थी। यह दृश्य मानवता, करुणा और सेवा भाव का जीवंत प्रतीक था।
कार्यक्रम में सभी दिव्यांगजनों के लिए भोजन की व्यवस्था भी की गई। कार्यक्रम का संचालन निरूपम भार्गव ने किया। इस अवसर पर धनेश मित्तल, मूलचंद गर्ग, गोपाल प्रसाद अग्रवाल, नवीन मित्तल, सुनील कुमार शर्मा, प्रज्ञा शर्मा, आलोक पाण्डेय सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।