बरेली जनपद की तहसील मीरगंज में कार्यरत राजस्व निरीक्षक हरद्वारी लाल गंगवार लगभग 35 वर्षों की दीर्घ, निष्ठावान एवं अनुकरणीय सेवा के उपरांत आज सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर तहसील सभागार में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों, कर्मचारियों एवं गणमान्य नागरिकों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उपजिलाधिकारी मीरगंज आलोक कुमार ने श्री गंगवार की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि उनका आचरण, कर्तव्यनिष्ठा और अनुशासन नए लेखपालों एवं राजस्व कर्मियों के लिए प्रेरणास्रोत है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने पूरे सेवाकाल में ईमानदारी और जिम्मेदारी के साथ कार्य किया, जो आज के समय में अत्यंत प्रशंसनीय है।
तहसीलदार मीरगंज आशीष कुमार सिंह ने अपने वक्तव्य में कहा कि राजस्व निरीक्षक हरद्वारी लाल गंगवार ने कभी समय की सीमा देखकर कार्य नहीं किया, बल्कि जनहित और प्रशासनिक दायित्व को सर्वोपरि रखा। उनका अनुभव और व्यवहार हमेशा सहयोगात्मक रहा, जिससे कार्यालय का वातावरण सकारात्मक बना रहा।
विदाई समारोह में नायब तहसीलदार अरविंद कुमार सहित समस्त तहसील स्टाफ उपस्थित रहा। इसके अतिरिक्त विभिन्न ग्रामों से आए अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने भी कार्यक्रम में सहभागिता की। प्रमुख रूप से अनिल गंगवार, मुन्नू गंगवार, पंकज गंगवार सहित अन्य लोग मौजूद रहे। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ तहसील इकाई मीरगंज के अध्यक्ष लोकेंद्र सिंह, अभिषेक पटेल एवं पुष्पेंद्र सिंह, अनिल कुमार ने भी श्री गंगवार के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का सफल संचालन लेखपाल आदित्य गंगवार द्वारा किया गया। अंत में सभी ने सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक को स्मृति चिह्न भेंट कर उनके स्वस्थ एवं सम्मानपूर्ण भविष्य की शुभकामनाएं दीं।