ओमकार गंगवार, मीरगंज (बरेली)
सनातन आस्था, भक्ति और उल्लास का अनुपम दृश्य उस समय देखने को मिला जब श्री बालाजी महाराज मेहंदीपुर धाम (राजस्थान) के दर्शन कर लौटे 71 सदस्यीय श्रद्धालुओं के जत्थे का जनपद बरेली के नगर मीरगंज में भव्य और भावपूर्ण स्वागत किया गया। महंत रामकिशोर के पावन नेतृत्व में गया यह श्रद्धालु दल पाँच दिनों की धर्मयात्रा पूर्ण कर सकुशल नगर लौटा।
श्रद्धालुओं के आगमन पर नगर व श्री बालाजी दरबार के आस्थावान भक्तों ने फूल-मालाओं, पुष्पवर्षा और जयकारों के साथ उनका जोरदार अभिनंदन किया। डीजे पर गूंजते भक्तिमय भजनों के बीच श्रद्धालु झूमते-नाचते नजर आए और नगरवासियों के साथ मिलकर श्री बालाजी महाराज की निशान/शोभायात्रा निकाली।
उल्लेखनीय है कि श्री बालाजी दरबार सेवा समिति, नथपुरा रोड, मीरगंज (बरेली) के तत्वावधान में यह 71 सदस्यीय सनातनी जत्था विगत 27 दिसंबर को बस एवं कारों द्वारा मेहंदीपुर धाम के लिए रवाना हुआ था।
शोभायात्रा का शुभारंभ हाइवे स्थित फ्लाईओवर के समीप कस्बे की ओर जाने वाले ढाल मार्ग से हुआ। यात्रा मोहल्ला शिवपुरी-मेवात से होती हुई सिरौली चौराहा पहुँची, जहाँ बाबा दीपक स्वीट्स मिष्ठान भंडार के संचालक योगेश कुमार गुप्ता एवं आयुष गुप्ता ने पुष्पवर्षा कर श्रद्धालुओं का भव्य स्वागत किया। इसी अवसर पर महंत रामकिशोर जी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में केक काटा गया तथा मिष्ठान वितरण भी किया गया।
इसके पश्चात शोभायात्रा थाना रोड, डाकखाना चौराहा, बनैया शिव मंदिर के समीप से गुजरती हुई मोहल्ला सूफीटोला के रास्ते श्री बालाजी दरबार, नथपुरा रोड मीरगंज पहुँची, जहाँ विधिवत यात्रा को विश्राम दिया गया।
श्रद्धालु जत्थे के स्वागत में प्रमुख रूप से योगेश कुमार गुप्ता, आयुष गुप्ता, ओमप्रकाश गंगवार, पंकज गंगवार, सतीश श्रीवास्तव, ओमकार गंगवार, उमेश प्रजापति, हरचरन लाल मौर्य, नरपत गंगवार, प्रदीप कुमार उर्फ बब्लू, रिंकू वर्मा, योगेश शर्मा, हेमपाल, प्रेमपाल, धर्मवीर, खेमपाल, प्रेमपाल मौर्य सहित बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित रहे।
वहीं जत्थे में शामिल श्रद्धालुओं में महंत रामकिशोर जी के साथ हेमपाल उर्फ बब्लू गंगवार, विकास यादव, संतोष गंगवार, आदेश मौर्य, विनोद, धर्मवीर, मुकेश, देवेंद्र कुमार, प्रेमपाल, शिवकुमार तथा महिला श्रद्धालुओं में सुषमा देवी, मीना गंगवार, गरिमा सिंह, ज्योति गंगवार, मानवी, अनु, खुशबू, प्रेमवती, रीना कुमारी, सुधा गंगवार सहित कुल 71 श्रद्धालु सम्मिलित रहे। इस दौरान मीरगंज कोतवाली के उपनिरीक्षक पंकज कुमार एवं कांस्टेबल अंकुर कुमार ने पूरे समय रहकर व्यवस्थाओं को संभाले रखा ! इस दौरान शान्ति एवं सौहार्द पूरी तरह कायम रहा !
यह संपूर्ण यात्रा और स्वागत समारोह नगर में सनातन संस्कृति, भक्ति और सामाजिक एकता का जीवंत उदाहरण बन गया।