बरेली जनपद के थाना इज्जतनगर पुलिस ने देर रात सैदपुर–चुन्नीलाल मार्ग पर मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया। मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।
पुलिस टीम उप निरीक्षक विकास कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सैदपुर बाग पुलिस बूथ के पास स्कूटी पर सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पीछा करने पर स्कूटी फिसल गई और दोनों गिर पड़े। खुद को घिरा देख एक युवक ने पुलिस पर फायर कर दिया, जिसमें हेड कांस्टेबल धनीश सक्सेना घायल हो गए।
पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उसकी पहचान फैजान पुत्र हसनैन (22) निवासी कस्सावान, थाना फरीदपुर के रूप में हुई है। उसके कब्जे से तमंचा 315 बोर, दो खोखा, दो जिंदा कारतूस, ₹270 नकद और एक स्कूटी बरामद की गई।फैजान का साथी आसिफ पुत्र अली मोहम्मद, निवासी पीर बहोड़, थाना इज्जतनगर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
घटना के संबंध में थाना इज्जतनगर में मुकदमा दर्ज किया गया है। घायल बदमाश व पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।फैजान व आसिफ दोनों पर पहले से ही कई संगीन आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।