जनपद बरेली के कैंट थाना क्षेत्र में दबंगों ने दलित किशोर को उसके घर के पास से अगवा किया और चनेहटा रोड के किनारे तालाब के पास ले जाकर निर्वस्त्र कर बुरी तरह पिटाई की। पिटाई के दौरान आरोपियों ने तमंचे व चाकू के बल किशोर को निर्वस्त्र कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। नाबालिग की मां ने पांच आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।
कैट थाना क्षेत्र के सदर बाजार स्थित वाल्मीकि मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस को बताया उसके पति मजदूरी करते हैं। वह एक प्राइवेट स्कूल में काम करती है। 31 दिसंबर की रात उसका 16 वर्षीय बेटा घर के पास टहल रहा था। आरोप है कि आहीर मोहल्ला का रहने वाला मुकुल यादव, सुभाष यादव उर्फ एडी, सुल्तान, आयुष और बासु उसके घर के पास पहुंचे। जहां से उसके बेटे को जबरन बाइक पर बैठाकर अपने साथ चनेहटा रोड स्थित बने तालाब के पास ले गए। वहां तमंचे और चाकू के दम पर किशोर को बुरी तरह से पीटा गया। आरोपियों ने मारपीट कर उसको निर्वस्त्र कर दोबारा से उसकी पिटाई लगाई और घटनाक्रम का पूरा वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
इस दौरान किशोर किसी तरह अपना नेकर आरोपियों से छीनकर मौके से भागा, जिससे उसकी जान बच गई। उसने घर पहुंचकर परिजनों को घटना की पूरी जानकारी दी। पीड़ित किशोर की मां की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। चर्चा है कि किशोर की मुकुल यादव से कुछ दिन पहले इंस्टाग्राम पर किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हुई थी। इस पर मुकुल यादव ने उसे 15 जनवरी तक जान से मारने की धमकी दी थी। इसके बाद से आरोपी किशोर की तलाश कर रहे थे।
अधिवक्ता पर फायरिंग कर चुका है आरोपी
दलित किशोर को निर्वस्त्र कर पीटने और उसकी वीडियो बनाने के मामले का आरोपी ने सुल्तान पिछले साल जनवरी माह में कचहरी पर अधिवक्ता राजाराम सोलंकी पर फायर किया था, जो जाकर दीवार लगा था। हालांकि इस दौरान अधिवक्ताओं ने उसे दबोच लिया था। इसके बाद वकीलों ने पीटकर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया था।