Friday, January 30, 2026

विधायक डा. श्याम बिहारी लाल...अब केवल यादें बाकी

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: January 4, 2026

विधायक डा. श्याम बिहारी लाल...अब केवल यादें बाकी

पत्रकारिता के बाद अध्यापक, प्रोफेसर और विधायक तक तय किया सफर

बरेली। विद्यार्थी परिषद में छात्र नेता रहे डा. श्याम बिहारी लाल ने पत्रकारिता से जनसेवा शुरू कर दी थी। वह हिंदी दैनिक समाचार पत्र आज के बरेली में सफल पत्रकार रहे। अपने संघर्ष और जुझारूपन से अध्यपक बने, फिर अध्यन कर प्रोफेसर जैसे पद तक पहुंचे, लेकिन उन्होंने कभी भी जनसेवा और राजनीतिक जीवन नहीं छोड़ा। आरएसएस से नजदीकियां विद्यार्थी परिषद में होने से ज्यादा रहीं। उन्हें फरीदपुर विधानसभा सीट से वर्ष 2007 पहली बार मौका मिला, लेकिन असफल रहे। यही स्थिति 2012 में रही, लेकिन वह निराश नहीं हुए और 2017 में पहली बार विधानसभा में सदस्य चुने गए। इसके बाद उनका जनसेवा क्षेत्र बढ़ता रहा।

01 जनवरी 1966 में जन्मे डा. श्याम बिहारी लाल कभी भी अपने मित्रों और शुभ चिंतकों को नहीं भूले। उनके मान सम्मन में कोई कमी नहीं रखते थे। यह वजह है कि उनसे लगातार जुड़ने वालों की तादात बढ़ती रही। पिछले दिनों 25 नवंबर सुबह अपने आवास पर चाय पर चर्चा के दौरान बोले- मेरा रिपोर्ट कार्ड क्या है, क्या हैट्रिक लगेगी? इसकी सर्वे रिपोर्ट चाहिए। सर्वे रिपोर्ट पूरी तरह से निष्पक्ष हो, सिर्फ सकारात्मक पक्ष न हो, अगर मेरी कुछ खामियों हों तो उनका उल्लेख प्रमुखता से होना चाहिए। जिससे समय रहते मैं सुधार ला सकूं। हैट्रिक लगेगी तो अच्छा लगेगा।


दिल्ली-बरेली हवाई सेवा शुरू हुई तो बेहद खुश हुए प्रोफेसर श्याम बिहारी

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च 2021, स्थान-सुनहरी बाग नई दिल्ली। मौजूदा राज्यपाल व पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार के आवास पर कई प्रमुख जनप्रतिनिधि मौजूद थे। मौका था बरेली-दिल्ली हवाई सेवा शुरूआत। वहां एक सामूहिक फोटो हुआ। बरेली-दिल्ली हवाई सेवा शुरू होने से वह काफी प्रसन्नचित थे। बार-बार वे संतोष जी को बधाई दे रहे थे। उनका कहना था हवाई सेवा शुरू होने से औद्योगिक, व्यापारिक और पर्यटन क्षेत्र में अमूलचूल बढ़ोतरी होगी। उन्होंने इस दौरान बरेली से अन्य स्थान भी जोड़ने का आग्रह संतोष जी से किया था।


उन्होंने मेयर डा. उमेश गौतम, तत्कालीन सांसद धर्मेंद्र कश्यप, वरिष्ठ उद्यमी दिनेश गोयल, भुजेंद्र गंगवार, रमेश जैन, पार्षद सुभाष वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार आरबी लाल, अभिनय सिंह, अभिषेक जय मिश्रा, कई जनप्रतिनिधि और प्रमुख लोगों के साथ दिल्ली से बरेली तक उद्घाटन यात्रा कर बधाई दी। अब यह सिफ यादें ही बाकी हैं। हवाई सेवा ठप है और राय देने वाले भी चले गए।


लंदन में सम्मान मिला तो बोले-जनता के लिए काम करता रहूंगा

फरीदपुर विधानसभा क्षेत्र में लगातार समाज कल्याण करने वाले और नशा विरोधी मुहिम चलाने को लेकर विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल हमेशा चर्चा में रहे। आम लोग जब उनके पास जाते हैं तो वे तल्लीनता से समस्या सुनते हैं और निस्तारण भी कराते थे। उनकी यह खासियत लंदन तक पहुंची। तब उन्हें वहां बुलाकर सम्मानित किया गया। यह सिर्फ विधानसभा क्षेत्र ही नहीं बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के लिए गौरव का विषय रहा। 


लंदन संसद भवन (हाउस ऑफ लॉर्ड्स) में उन्हें सम्मान दिया गया था। अंग्रेज यानी गोरों की जमीन पर किसी भारतीय को सम्मान मिलना एक बड़ी बात थी। ये सम्मान लंदन लार्ड क्रिश रावल, बैरोनेस वर्मा (महिला लॉर्ड), लार्ड रमी रेंजर और ब्रिटिश व्यवसायी रमेश अरोड़ा की तरफ से दिया गया। फरीदपुर लौटने पर क्षेत्रीय जनता ने उनका जोरदार सम्मान किया था।


 बाकी रह गई लंदन वाली चाय

शुक्रवार दो जनवरी दोपहर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा बुलाई गई समीक्षा बैठक में डा. प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल भी पहुंचे थे। बैठक उपरांत पत्रकार साथियों ने उनसे लंदन में मिले सम्मान के उपलक्ष्य में बधाई दी और कहा इसकी चाय कहां है, इस पर वह बोले-आप भाई लोग हैं कभी आ जाइए, कल-परसों जब चाहें कार्यक्रम रख लें। लेकिन यह सब चर्चा और यादों सिमटकर रह गया। (सौजन्य से- टेलीग्राम संवाद समाचार पत्र)

सिमराखेड़ा गांव के मूल निवासी थे प्रोफेसर श्याम बिहारी लाल

 शाहजहांपुर। प्रोफेसर श्याम बिहारी मूलरूप से शाहजहांपुर के गांव सिमराखेड़ा के रहने वाले थे। उनके चचेरे भाई हरि नरेश ने बताया कि श्याम बिहारी ने यहां के राजकीय इंटर कॉलेज से हाईस्कूल पास किया था। वर्ष 1995 में पिता राधेश्याम का निधन होने के बाद पूरा परिवार बरेली शिफ्ट हो गया था। उनको अपने गांव से काफी स्नेह था। पिछले साल वह एक शादी समारोह में शामिल होने गांव आए थे। उनके निधन की खबर सुनकर सिमराखेड़ा गांव में शोक की लहर दोड़ गयी।

केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने दी श्रद्धांजलि

बरेली। केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा ने शनिवार देर शाम दिवंगत विधायक डॉ. श्याम बिहारी लाल के शक्ति नगर कॉलोनी स्थित आवास पहुंचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया। विधायक डॉ. डीसी वर्मा ने बीएल वर्मा को सर्किट हाउस में अचानक बिगड़ी तबीयत के बारे में बताया। बीएल वर्मा के साथ महानगर अध्यक्ष भी मौजूद रहे।


No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.