Friday, January 30, 2026

बरेली बार चुनाव : कल होगा मतदान, मतगणना 6 को होगी

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: January 4, 2026

बरेली बार चुनाव : कल होगा मतदान, मतगणना 6 को होगी

जागरण टुडे, बरेली

बरेली बार एसोसिएशन के द्विवार्षिक चुनाव संपन्न कराने के संबंध में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। मतदान 5 और मतगणना 6 जनवरी को होगी। मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव जयपति ने बताया कि सभी मतदान अधिकारियों व प्रत्याशियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।

कचहरी स्थित बार सभागार में शनिवार को आयोजित प्रेसवार्ता में चुनाव मण्डल ने बताया कि द्विवार्षिक चुनाव में कुल 2736 अधिवक्ता मतदाता मत का प्रयोग करेंगे। जिसमें लगभग 500 महिला अधिवक्ता हैं। कुल 80 प्रत्याशी चुनाव में भाग ले रहे हैं, जिसमें से 21 प्रत्याशी पदानुसार चुने जायेंगे। 5 जनवरी को सुबह 10 से दोपहर 1.30 बजे तथा दोपहर 2 से शाम 4.30 बजे तक मतदान होगा।

सभी अधिवक्ता मतदाताओं को अधिवक्ता ड्रेस में ही मतदान स्थल पर मतदान के लिए आना होगा। सभी को सीओपी कार्ड अथवा सीओपी प्रमाण पत्र मूलरूप से लाना व दिखाना अनिवार्य होगा। कोई भी मतदाता फर्जी पाया जाता है तो कठोर कार्रवाई की जायेगी। मतदान स्थल पर किसी भी प्रकार का शस्त्र लाना, हर्ष फायरिंग ढोल नगाड़े का प्रयोग पूर्णतया प्रतिबंधित है। मतदान स्थल पर शराब पीकर आना व नशा करके आना भी प्रतिबंधित रहेगा। मतदान के बाद मतपेटियां सील की जाएंगी। 6 जनवरी की सुबह 10 बजे से मतगणना शुरू होगी।

चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन पर प्रत्याशियों को डिबार करने की मांग

अध्यक्ष पद प्रत्याशी अजय कुमार निर्मोही ने मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र भेजकर अवगत कराया कि चुनाव में दावतों का सिलसिला चल रहा है। बैनर की भरमार है। इसे चुनाव मण्डल अनदेखा कर रहा है। ऐसे प्रत्याशियों का चुनाव डिबार क्यों नहीं किया गया है।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.