जनपद बरेली के तहसील मीरगंज क्षेत्र के थाना शीशगढ़ इलाके के गांव बूंची निवासी सेवानिवृत्त वायुसेना हवलदार कय्यूम पुत्र अयूब खान के साथ जमीन खरीद के नाम पर लाखों रुपये की ठगी का गंभीर मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर थाना शीशगढ़ पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित कय्यूम, जो जून 2004 में भारतीय वायुसेना से हवलदार पद से सेवानिवृत्त हुए थे, ने बताया कि वर्ष 2024 में उन्होंने अपने परिचित कल्लू खां पुत्र खुशी खां निवासी करमपुर चौधरी, थाना इज्जतनगर (बरेली) से छह लाख रुपये में जमीन खरीदने का सौदा तय किया था। संबंधित जमीन पर पहले से जफर पुत्र छोटे खां निवासी शिकरपुर चौधरी, थाना इज्जतनगर का एग्रीमेंट होना बताया गया।
आरोप है कि कल्लू खां ने विश्वास में लेकर जफर से एग्रीमेंट कराने के नाम पर तीन लाख रुपये का चेक लिया, जो जफर के खाते में जमा हो गया। इसके अलावा केसीसी जमा कराने के नाम पर 1 लाख 15 हजार रुपये नकद और एक लाख रुपये फोन-पे के माध्यम से मौसम खां पुत्र शाहिद खां निवासी करमपुर चौधरी के खाते में डलवाए गए। इस तरह अलग-अलग तरीकों से कुल 5 लाख 82 हजार रुपये की ठगी कर ली गई।
पीड़ित का आरोप है कि जब उसने जमीन का बैनामा कराने या रकम वापस करने की मांग की तो आरोपी गाली-गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट भी की।
इस मामले में थाना शीशगढ़ पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर कल्लू खां पुत्र खुशी खां, मौसम खां पुत्र शाहिद खां (निवासी करमपुर चौधरी, थाना इज्जतनगर), निसार पुत्र जिलेदार खां निवासी फरीदापुर चौधरी तथा सलमान निवासी अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की विवेचना की जा रही है और तथ्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।