सदर कैंट, किला, डीडीपुरम समेत कई इलाकों में होगा मरम्मत कार्य
गर्मी के मौसम से पहले बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के उद्देश्य से सोमवार को शहर के कई प्रमुख सबस्टेशनों पर मरम्मत और तकनीकी परीक्षण का कार्य किया जाएगा। इस कारण बरेली शहर के करीब 20 हजार से अधिक घरों में कुछ घंटों के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। विद्युत विभाग ने पहले ही शटडाउन की सूचना उपभोक्ताओं को दे दी है, ताकि लोग आवश्यक तैयारियां कर सकें।
33 केवी के अधिशासी अभियंता राजवीर सिंह ने बताया कि सोमवार को सदर कैंट और डीडीपुरम सबस्टेशन से जुड़ी 33 केवी लाइन पर मरम्मत कार्य कराया जाएगा। इस शटडाउन के चलते सदर बाजार, बीआई बाजार, वीरांगना चौक समेत कई घनी आबादी वाले क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति प्रभावित रहेगी। इसके अलावा डीडीपुरम क्षेत्र के संजयनगर, मॉडल टाउन, ब्रह्मपुरी, कृति नगर और आसपास के इलाकों में भी कुछ समय के लिए बिजली नहीं मिलेगी।
वहीं किला सबस्टेशन पर पावर ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग और मरम्मत का कार्य प्रस्तावित है। इसके चलते सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बाकरगंज, बाजार संदल खां, रेजी, जखीरा, केला बाग, नीलकंठ धाम कॉलोनी, गुलाबनगर, नीम की चढ़ाई, खन्नू मोहल्ला, बानखाना, साहूकारा, इंगलिशगंज और किला जामा मस्जिद क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी।
इसके अलावा 33/11 केवी राजेंद्र नगर सबस्टेशन के इंदिरा नगर फीडर पर भी मरम्मत कार्य किया जाएगा। इस फीडर से जुड़े इलाकों में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन रहेगा। विद्युत विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह कार्य भविष्य में निर्बाध और बेहतर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है। उपभोक्ताओं से अपील की गई है कि वे शटडाउन अवधि के दौरान धैर्य बनाए रखें और किसी भी समस्या की स्थिति में संबंधित बिजली कार्यालय या हेल्पलाइन से संपर्क करें।