लालकुआं से दक्षिण भारत के प्रमुख शहर बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन चलाने की लंबे समय से चली आ रही मांग को रेलवे ने आखिरकार हरी झंडी दे दी है। पूर्वोत्तर रेलवे ने ट्रेन के संचालन की तिथि, दिन और समय भी निर्धारित कर दिया है। इससे उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों से दक्षिण भारत जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
रेलवे द्वारा जारी जानकारी के अनुसार 05074/05073 लालकुआं जंक्शन–क्रांतिवीर संगोल रायण्णा (बेंगलुरु) स्पेशल ट्रेन का संचालन 10 जनवरी से शुरू होगा। यह ट्रेन प्रत्येक शनिवार को लालकुआं जंक्शन से बेंगलुरु के लिए रवाना होगी। वहीं वापसी में यही ट्रेन 14 जनवरी से प्रत्येक मंगलवार को क्रांतिवीर संगोल रायण्णा (बेंगलुरु) स्टेशन से लालकुआं के लिए चलाई जाएगी।
यह ट्रेन लालकुआं जंक्शन से शाम 5:55 बजे प्रस्थान करेगी और लगभग 2625 किलोमीटर की लंबी दूरी तय करते हुए तीसरे दिन बेंगलुरु पहुंचेगी। लंबी दूरी की यह यात्रा उत्तर भारत और दक्षिण भारत के बीच संपर्क को और मजबूत करेगी।
इस ट्रेन का ठहराव कई प्रमुख स्टेशनों पर रखा गया है, जिससे बड़ी संख्या में यात्रियों को इसका लाभ मिलेगा। ट्रेन किच्छा, बहेड़ी, भोजीपुरा, इज्जतनगर, बरेली जंक्शन, बदायूं, कासगंज, हाथरस, मथुरा और आगरा कैंट जैसे महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी। खास तौर पर बदायूं और बरेली के यात्रियों के लिए यह ट्रेन बेहद उपयोगी साबित होगी, क्योंकि उन्हें अब बेंगलुरु जाने के लिए बार-बार ट्रेन बदलने की परेशानी से मुक्ति मिलेगी।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार यह स्पेशल ट्रेन यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए चलाई जा रही है। इससे आईटी सेक्टर, पढ़ाई, नौकरी और व्यापार के सिलसिले में दक्षिण भारत जाने वाले लोगों को सीधा और सुविधाजनक रेल विकल्प मिलेगा। यात्रियों में इस घोषणा के बाद खासा उत्साह देखा जा रहा है।