जागरण टुडे, कासगंज।
जनपद कासगंज के ढोलना थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव नगला भंडारी में रविवार शाम एक किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। किसान खेत पर गेहूं की फसल की रखवाली के लिए गया था, जहां वह बेहोशी की हालत में पड़ा मिला। घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव नगला भंडारी निवासी धर्मपाल सिंह (52) पुत्र भूप सिंह रविवार शाम करीब सात बजे अपने घर से लगभग 500 मीटर दूर स्थित खेत पर गए थे। बताया गया कि हाल के दिनों में नीलगाय द्वारा फसल को नुकसान पहुंचाया जा रहा था, इसी के चलते धर्मपाल गेहूं की फसल की रखवाली करने खेत पर पहुंचे थे। देर शाम जब वह घर नहीं लौटे तो खेतों की ओर गए ग्रामीणों ने उन्हें बेहोशी की हालत में पड़ा देखा।
ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी। मौके पर पहुंचे परिजन धर्मपाल सिंह को आनन-फानन में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां शाम करीब साढ़े आठ बजे चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार प्रथम दृष्टया मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं।
घटना की सूचना मिलते ही ढोलना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने आशंका जताई है कि धर्मपाल की मौत किसी जहरीले कीड़े या सर्प के काटने से हो सकती है, हालांकि इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।
मृतक के भाई रिक्कू ने पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए बताया कि धर्मपाल पूरी तरह स्वस्थ थे और शाम को सामान्य रूप से खेत पर गए थे। अचानक हुई इस घटना से परिवार गहरे सदमे में है। मृतक के परिवार में पत्नी विजय रानी के अलावा दो पुत्र हैं, जिनमें श्रीकृष्ण (15) और खुशी राम (7) शामिल हैं। परिवार के सामने अब रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।