झारखंड से करीब 1 करोड़ 10 लाख रुपये की अफीम लेकर बरेली आ रहे दो तस्करों को बरेली में एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) और भमोरा पुलिस की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पकड़े जाने से अंतर्राज्यीय तस्कर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। खास बात यह कि अफीम कार के बोनट में छिपाकर लाई जा रही थी। भमोरा पुलिस पकड़े गए आरोपियों का नेटवर्क तलाश रही है।
कार के बोनट में छिपाकर ले जाई जा रही थी 11 किलो अफीम
सोमवार 5 जनवरी को तड़के एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF)को सूचना मिली कि दो तस्कर झारखंड से अफीम की खेप लेकर बरेली के अलीगंज थाना क्षे त्र में सप्लाई करने जा रहे हैं। सूचना मिलते ही नारकोटिक्स टास्क फोर्स और भमोरा थाने की पुलिस टीम सक्रिए हो गई। योजना के मुताबिक टीम ने रम्पुरा अंडरपास के निकट घेराबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी। इसी दौरान उधर से गुजार रही काली रंग की आई-20 कार को रोककर पुलिस ने तलाशी ली। पुलिस को कार के बोनट के अंदर छिपाकर रखी गई 11 किलो अफीम मिल गई, जिसे देखकर पुलिस हैरान रह गई। पुलिस ने अफीम कब्जे में लेने के साथ काम में सवार दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गए दोनों तस्कर झारखंड के रहने वाले
मौके पर पकड़े गए तस्करों में झारखंड के जिला खूंटी के थाना अरकी क्षेत्र में रहने वाला कंडे मुंडा पुत्र सागर मुंडा और वहीं के रांची जिले के थाना तमाड़ क्षेत्र के गांव परतापुर निवासी बल्का पुत्र घासी मुंडा हैं। उनका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है। आरोपियों के पास आई-20 कार और अफीम के अलावा दो मोबाइल एवं 9,200 रुपये नकद बरामद हुए।
झारखंड में अवैध रूप से की जाती है अफीम की खेती
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे झारखंड के पहाड़ी और दुर्गम इलाकों में अवैध रूप से अफीम की खेती कराते हैं। उसे बरेली समेत उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में ऊंचे दामों पर बेचते हैं। पुलिस इस गैंग से जुड़े अन्य तस्करों, खरीदारों और सप्लाई करने वालों की तलाश में जुटी है।
इस मामले में थाना भमोरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसपी साउथ अंशिका वर्मा ने बताया कि एसएसपी अनुराग आर्य के निर्देशन में नशे के खिलाफ अभियान जारी है। तस्करों को पकड़े जाने वाली टीम में भमोरा थानाध्यक्ष सनी चौधरी, एसआई मिस्टरेन्द्र सिंह व राजपाल सिंह, कांस्टेबल मुस्तफा और ANTF टीम बरेली शामिल रही।