मथुरा महानगर की रिफायनरी क्षेत्र स्थित औरंगाबाद बस्ती में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के तत्वावधान में आगामी विशाल हिंदू सम्मेलन की तैयारियों को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 1 फरवरी 2026, रविवार को औरंगाबाद बस्ती में भव्य हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सम्मेलन को समाज में सांस्कृतिक चेतना, संगठनात्मक मजबूती और हिंदू एकता के संदेश का सशक्त मंच बताया गया।
बैठक में ब्रज प्रांत के संपर्क प्रमुख श्रीमान कैलाश ने स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे सम्मेलन समाज को दिशा देने और आपसी समरसता को मजबूत करने का माध्यम होते हैं। उन्होंने अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता सुनिश्चित करने पर जोर दिया।
इस अवसर पर शाखा कार्यवाह सुरेश, वरिष्ठ स्वयंसेवक अशोक बंसल, हरिओम, पुष्पेंद्र, दिलीप गर्ग, बृजेश, कन्हैया लाल, प्रहलाद सहित बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे। बैठक में सम्मेलन की रूपरेखा, व्यवस्थाएं और दायित्वों पर विस्तार से चर्चा की गई।
सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए पदाधिकारियों की घोषणा भी की गई। अशोक बंसल को विशाल हिंदू सम्मेलन का सचिव, दिलीप गर्ग को कोषाध्यक्ष तथा हरिओम को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया। सभी ने सम्मेलन को ऐतिहासिक और प्रभावशाली बनाने के लिए पूर्ण निष्ठा से कार्य करने का संकल्प लिया।