नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छ पेयजल आपूर्ति और सीवर से जुड़ी लगातार मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त जग प्रवेश ने सोमवार को एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक का उद्देश्य नागरिकों को मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं का त्वरित, पारदर्शी और प्रभावी समाधान सुनिश्चित करना रहा। बैठक में महाप्रबंधक (जल), अधिशासी अभियंता के साथ-साथ नगर निगम के समस्त सहायक अभियंता एवं अवर अभियंता उपस्थित रहे।
नगर आयुक्त ने स्पष्ट शब्दों में निर्देश दिए कि नगर निगम सीमा क्षेत्र में जहां कहीं भी सीवर ओवरफ्लो, जाम या लीकेज जैसी समस्या सामने आए, उसका अनिवार्य रूप से 24 घंटे के भीतर समाधान किया जाए। उन्होंने दो टूक कहा कि सीवर और जल आपूर्ति से संबंधित मामलों में किसी भी प्रकार की ढिलाई या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और आवश्यकता पड़ने पर जिम्मेदारी तय की जाएगी।
बैठक में गंदे पानी की शिकायतों पर विशेष चर्चा हुई। नगर आयुक्त ने महाप्रबंधक (जल) को निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों से दूषित पानी की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं, वहां से तत्काल पानी के सैंपल एकत्र कर जल परीक्षण प्रयोगशाला में जांच कराई जाए। जांच रिपोर्ट के आधार पर सुधारात्मक कार्रवाई करते हुए नागरिकों को शुद्ध, सुरक्षित और मानकों के अनुरूप पेयजल की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाए।
नगर आयुक्त ने यह भी कहा कि सीवर और पेयजल से जुड़ी समस्याएं सीधे जनस्वास्थ्य से संबंधित हैं, इसलिए इनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाना चाहिए। उन्होंने सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने और शिकायतों का मौके पर जाकर सत्यापन करने के निर्देश दिए, ताकि समस्याओं का स्थायी समाधान हो सके।
बैठक में महाप्रबंधक (जल) मोहम्मद अनवर ख्वाजा, अधिशासी अभियंता राम कैलाश, सहायक अभियंता हेमेंद्र गौतम व अनूप सूद तथा अवर अभियंता प्रतिभा ओझा, अभिमन्यु मौर्य, अजय कुमार और गंगासागर मौजूद रहे। सभी अधिकारियों ने नगर आयुक्त के निर्देशों का सख्ती से पालन करने और नागरिकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया।