जागरण टुडे,कासगंज/सोरों।
थाना क्षेत्र अंतर्गत चौकी कछला के ग्राम चंदवा पुख्ता में मंगलवार सुबह एक विवाहिता द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला सामने आया है। सूचना मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की सुबह लगभग 7 बजे सीयूजी के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम चंदवा पुख्ता निवासी ऊषा उर्फ डिंपल पत्नी सोनू बघेल (उम्र करीब 32 वर्ष) ने अपने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली है। परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई, जिस पर चौकी कछला पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची।
बताया गया कि मृतका की शादी करीब 12 वर्ष पूर्व हुई थी और उसके तीन बच्चे हैं, जिनमें दो बेटे और एक बेटी शामिल हैं। घटना के समय घर में मौजूद लोगों ने जब महिला को फांसी पर लटका देखा तो तत्काल आसपास के ग्रामीणों और मायके पक्ष को सूचना दी गई। मायके पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए थे।
सूचना पर फील्ड यूनिट ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आवश्यक साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की। इसके पश्चात शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेज दिया गया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।
घटनास्थल पर कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य बनी हुई है। पुलिस द्वारा मृतका के परिजनों एवं मायके पक्ष से पूछताछ की जा रही है। आत्महत्या के कारणों को लेकर अभी कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है। पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।
इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सोरों जगदीश चंद्र ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।