जागरण टुडे,कासगंज।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना कासगंज पुलिस, सर्विलांस टीम एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन अंतर्जनपदीय तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के पर्यवेक्षण में की गई। क्षेत्राधिकारी नगर अंकिता चौहान के नेतृत्व में दिनांक 5 जनवरी की रात्रि को संयुक्त पुलिस टीम द्वारा रात्रि गश्त एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था।
इसी दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति अवैध मादक पदार्थों की तस्करी में संलिप्त हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ईस्माइलपुर रोड नई बाईपास के पास घेराबंदी कर तीन संदिग्ध व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ एवं तलाशी के दौरान उनके कब्जे से भारी मात्रा में नशीला पदार्थ बरामद किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान लकी उर्फ अनस पुत्र असलम निवासी बड्डू नगर थाना कासगंज, अकबर पुत्र कौशर निवासी बड्डू नगर थाना कासगंज तथा विष्णु पुत्र काले निवासी ग्राम चौमुआ थाना जैत जनपद मथुरा के रूप में हुई है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से कुल 1060 ग्राम नशीला पाउडर (डायजापाम), 25 ग्राम स्मैक तथा एक मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसका प्रयोग तस्करी से जुड़े संपर्कों के लिए किया जा रहा था।
पुलिस के अनुसार बरामद नशीला पदार्थ अंतरजनपदीय स्तर पर सप्लाई किया जाना था, जिससे युवाओं में नशे की प्रवृत्ति को बढ़ावा मिल सकता था। इस मामले में थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 16/2026 धारा 21/22 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आगे भी इस प्रकार के अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाया जा सके।