जागरण टुडे,कासगंज।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना कासगंज पुलिस, सर्विलांस टीम एवं एसओजी की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने नकली खाद्य पदार्थों की तस्करी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए दो शातिर नकली घी तस्करों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में अवैध नकली घी बरामद किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कासगंज के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के पर्यवेक्षण में की गई।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, संयुक्त टीम को सूचना प्राप्त हुई थी कि मोहनपुर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नकली घी तैयार कर उसकी तस्करी की जा रही है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर छापा मारते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। तलाशी के दौरान अभियुक्तों के कब्जे से 35 ड्रम नकली घी से भरे हुए, 01 ड्रम खाली तथा 14 टिन नकली घी बरामद किए गए। कुल बरामद नकली घी की मात्रा लगभग 7210 किलोग्राम आंकी गई है।
पुलिस ने नकली घी की तस्करी में प्रयुक्त 01 मैक्स पिकअप वाहन एवं 01 कैंटर गाड़ी को भी मौके से जब्त कर लिया है। जांच में सामने आया है कि मोहनपुर स्थित स्थान पर लंबे समय से अवैध रूप से नकली घी का निर्माण किया जा रहा था, जिसे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के साथ-साथ अन्य राज्यों में भी सप्लाई किया जाता था। प्रारंभिक अनुमान के अनुसार बरामद नकली घी की बाजार कीमत करीब नौ लाख रुपये बताई जा रही है।
अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार ने बताया कि नकली खाद्य पदार्थों का कारोबार आमजन के स्वास्थ्य के साथ गंभीर खिलवाड़ है। ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरती जाएगी। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है तथा पूरे नेटवर्क की गहन जांच की जा रही है, ताकि अन्य संलिप्त लोगों को भी चिन्हित कर गिरफ्तार किया जा सके।
पुलिस की इस कार्रवाई से नकली खाद्य पदार्थों का कारोबार करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है। जनपद पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं भी नकली या संदिग्ध खाद्य पदार्थों की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।