राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज, मीरगंज (बरेली) में सड़क सुरक्षा माह (01 जनवरी से 31 जनवरी) के अंतर्गत एक व्यापक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत कॉलेज के शिक्षकों व विद्यार्थियों ने मलिन बस्तियों एवं अधिग्रहित ग्रामों में जाकर जनमानस को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों, विद्यार्थियों एवं शिक्षकों में सड़क सुरक्षा को लेकर जिम्मेदार व्यवहार विकसित करना तथा सुरक्षित यातायात नियमों के पालन के लिए प्रेरित करना रहा। अभियान के दौरान लगभग 55 विद्यार्थियों, प्रवक्ताओं एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने सहभागिता की।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागियों ने संकल्प लिया कि वे बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन नहीं चलाएंगे, दोपहिया वाहन चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनेंगे, कार चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करेंगे तथा वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का उपयोग नहीं करेंगे। साथ ही, स्टंट व रैश बाइकिंग से दूर रहने, यातायात नियमों का पूर्ण पालन करने और राहगीरों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने की भी शपथ ली गई।
कार्यक्रम के अंत में सभी से सड़क सुरक्षा को अपनी दैनिक जीवन शैली का अभिन्न हिस्सा बनाने का आह्वान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर एस.के. सिंह ने की। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मोहम्मद आतिफ खान, एनएसएस अधिकारी बी.के. प्रधान, वरिष्ठ प्रोफेसर विजय बहादुर बिष्ट, डॉ. मनोज शर्मा, प्रवीण सिंह, वीरेंद्र शर्मा सहित अन्य शिक्षकगण उपस्थित रहे।