जागरण टुडे, कासगंज।
जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सदर कोतवाली पुलिस, सर्विलांस टीम एवं एसओजी की संयुक्त टीम ने मोटरसाइकिल चोरों के एक सक्रिय गैंग का खुलासा करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान सात शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गई कुल 11 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरुद्ध संबंधित धाराओं में कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा के निर्देश पर की गई। अभियान के क्रम में बीती देर रात सदर कोतवाली पुलिस, सर्विलांस एवं एसओजी की संयुक्त टीम क्षेत्र में गश्त व चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान हावड़ा फैक्ट्री के पीछे चेकिंग के समय एक बाइक पर सवार दो युवक पुलिस को आते दिखाई दिए। पुलिस द्वारा रुकने का इशारा किए जाने पर दोनों युवक भागने लगे, जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया गया।
पकड़े गए युवकों ने पूछताछ में अपने नाम अनमोल वर्मा पुत्र राजीव वर्मा निवासी जौरा-भौरा गली थाना कासगंज तथा कुलदीप सक्सैना पुत्र जितेंद्र सक्सैना निवासी लालपुर नई वस्ती थाना कासगंज बताया। पूछताछ में दोनों ने बाइक चोरी की होने की बात स्वीकार की। इसके बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर गैंग के अन्य पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार अन्य आरोपियों में प्रशांत कुमार पुत्र मुन्नालाल निवासी जौरा-भौरा गली थाना कासगंज, भानु प्रताप पुत्र कमलेश निवासी पवसरा थाना कासगंज, ऋतिक कुशवाह पुत्र उमेश कुशवाह निवासी चित्रगुप्त कॉलोनी थाना कासगंज, शाहिद खान पुत्र बाबू खान तथा आदिल खान पुत्र बुंदा खान निवासीगण ग्राम सेवनपुर थाना कासगंज शामिल हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से कुल 10 अन्य चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की हैं।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी लंबे समय से बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई पूरी कर उन्हें जेल भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के अभियान आगे भी लगातार जारी रहेंगे।