मुरादाबाद के खिलाड़ी ने जूनियर वर्ग में किया शानदार प्रदर्शन
मुरादाबाद के होनहार ताइक्वांडो खिलाड़ी संयम अग्रवाल ने उत्तराखंड के बागेश्वर में आयोजित उत्तराखंड ओपन स्टेट ताइक्वांडो चैंपियनशिप 2026 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीत लिया। यह प्रतियोगिता 5 और 6 जनवरी को दीप पैलेस, ट्रेंड्स मॉल के समीप, ताकुला रोड, बागेश्वर में आयोजित हुई।
चैंपियनशिप का आयोजन उत्तराखंड ताइक्वांडो एवं पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वावधान में जिला ताइक्वांडो एवं पैरा ताइक्वांडो एसोसिएशन बागेश्वर द्वारा किया गया। प्रतियोगिता इंडिया ताइक्वांडो के निर्देशन में संपन्न हुई, जिसमें किड्स, सब-जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया। सभी मुकाबले आधुनिक सेंसर आधारित तकनीक के माध्यम से कराए गए।
मुरादाबाद के संयम अग्रवाल ने जूनियर वर्ग के 51 किलोग्राम भार वर्ग में तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस शानदार प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने जयपुर (राजस्थान) में प्रस्तावित फेडरेशन कप ताइक्वांडो प्रतियोगिता के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है। संयम की इस उपलब्धि पर उनके परिवारजनों, प्रशिक्षकों एवं खेल प्रेमियों ने खुशी जताते हुए संयम को बधाई दी है।