छजलैट थाना क्षेत्र में 29 दिसंबर की शाम हुई थी वारदात, पुलिस ने पांच जनवरी को रिपोर्ट दर्ज की
मुरादाबाद के छजलैट थाना क्षेत्र में दो भाइयों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। इस संबंध में सात अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पीड़ित युवकों के पिता मोहम्मद हनीफ की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह घटना करीब एक सप्ताह पहले 29 दिसंबर की शाम लगभग 6:45 बजे ग्राम फत्तेहपुर मोड़ के पास की है। उवैस आलम और उसका भाई परवेज आलम बाइक पर अपने घर लौट रहे थे। तभी दो बाइकों पर आए सात युवकों ने उन्हें रोक लिया और गाली-गलौच करते हुए लात-घूंसों व लाठी-डंडे से बेरहमी से पिटाई की। मारपीट के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। इस हमले में उवैस आलम को गंभीर चोटें आई हैं, जिनका उपचार चल रहा है।
हमलावरों में से दो युवकों की पहचान पाकबड़ा निवासी फ़रीद और समांथल निवासी क़ासिम के रूप में हुई है। पुलिस ने मोहम्मद हनीफ की शिकायत पर सोमवार 5 जनवरी को देर रात संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हेड कांस्टेबल मनीष कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि यह संज्ञेय अपराध है। पुलिस द्वारा आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फरार आरोपियों की तलाश जारी है।