भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 06 जनवरी 2026 को सभी मतदेय स्थलों पर किया गया। इसी के साथ मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का औपचारिक शुभारम्भ भी किया गया।
विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र संख्या 119-मीरगंज से संबंधित मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का आयोजन कस्बा मीरगंज स्थित राजेंद्र प्रसाद पी.जी. कॉलेज में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एस.के. सिंह द्वारा की गई।
इसके उपरांत उपजिलाधिकारी मीरगंज / निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी आलोक कुमार ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को मतदाता पंजीकरण कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके युवा फार्म-6 भरकर मतदाता सूची में अपना नाम सम्मिलित करा सकते हैं। यह अभियान 06 जनवरी 2026 से प्रारम्भ होकर 06 फरवरी 2026 तक चलेगा।
कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को फार्म-6 उपलब्ध कराए गए तथा उन्हें अपने परिवार एवं आस-पड़ोस के ऐसे युवाओं को भी मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए प्रेरित करने की अपील की गई, जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर ली है। सभी से मतदाता सूची के प्रकाशन एवं अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार में सहयोग करने का अनुरोध किया गया।
इस अवसर पर सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी अरविंद कुमार, भानुशंकर गंगवार, रवि कुमार सक्सेना, सुपरवाइजर अनिल कुमार, अभिषेक पटेल सहित महाविद्यालय के प्राचार्य, एनएसएस प्रभारी एवं स्वीप के नोडल प्रभारी उपस्थित रहे।