श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के तत्वावधान में दुबई शाखा द्वारा आयोजित एमसीपी जॉर्ड कप और वार्षिक अधिवेशन की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए परिषद से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी राकेश तिवारी 8 जनवरी को दुबई जाएंगे। उनका उद्देश्य आयोजन की व्यवस्थाओं की समीक्षा करना और कार्यक्रम को सफल एवं गरिमामय बनाना है।
एमसीपी जॉर्ड कप का आयोजन 30 नवंबर से प्रत्येक रविवार को मलिक ग्राउंड, दुबई में किया जा रहा है। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में कुल पांच टीमों एफएम, शिव दया, सीएसके, जेनिथ और बृजवासी ने भाग लिया है। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 18 जनवरी को खेला जाएगा, जबकि फाइनल से एक दिन पूर्व 17 जनवरी को दुबई शाखा का वार्षिक अधिवेशन आयोजित किया जाएगा।
वार्षिक अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में श्री माथुर चतुर्वेद परिषद के मुख्य संरक्षक एवं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के मुख्य संरक्षक महेश पाठक की उपस्थिति सुनिश्चित की गई है। वहीं, परिषद के अध्यक्ष राकेश राजेंद्र प्रसाद चतुर्वेदी भी जोर्ड कप फाइनल और अधिवेशन में शामिल होंगे। दोनों 14 जनवरी को मुंबई से दुबई के लिए रवाना होंगे।
राकेश तिवारी ने बताया कि वह अधिवेशन से पूर्व दुबई पहुंचकर शाखा के महामंत्री एवं सभी पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। अधिवेशन के दौरान समाज के लिए उत्कर्ष कार्य करने वाले युवाओं, विशेष सहयोगियों और प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाता है, जिसकी सूची और प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा।
इसके साथ ही परिषद की सदस्यता को दुबई के अलावा अन्य देशों और क्षेत्रों में विस्तार देने को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी। राकेश तिवारी ने कहा कि एमसीपी जॉर्ड कप केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने और युवाओं को सकारात्मक दिशा देने का सशक्त माध्यम बन चुका है।