जनपद बदायूं के उसहैत इलाके में फसल की रखवाली करने गए युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्यारे शव को मुगर्रा जरासी गांव के तिराहे पर फेंक गए। घटना की सूचना मिलने पर एसएसपी डॉ. बृजेश कुमार सिंह और एसपी सिटी विजयेंद्र द्विवेदी ने मौका मुआयना किया। परिजनों ने मछली मारने के विवाद में हिस्ट्रीशीटर पर हत्या करने का आरोप लगाया। पुलिस ने हत्यारोपी के खिलाफ उसहैत थाने में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थाना उसहैत क्षेत्र की ग्राम पंचायत असमया रफतपुर के मजरा अहमद नगर बछौरा निवासी राजाराम (45) सोमवार रात गंगा किनारे अपने खेत में फसल की रखवाली करने गए थे। जहां रात में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई। मंगलवार सुबह घटना की सूचना मिलने पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे। मृतक के भाई पंचवीर ने बताया कि राजाराम सोमवार को मछली पकड़ने के लिए गंगाघाट गए थे। जहां अफसर अली उर्फ बौना के साथ उनका विवाद हुआ था। इसी रंजिश में भाई के पेट में गोली मारकर हत्या की गई है और शव को ले जाकर पड़ोस के गांव के तिराहे पर फेंक दिया गया। शव के पास उनकी बाइक खड़ी मिली। मृतक और हत्यारोपी के खिलाफ बदायूं के अलावा अन्य राज्यों में रिपोर्ट दर्ज हैं।
गांव में गोली लगे युवक का शव मिलने की सूचना मिली थी। शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। जांच की जा रही है। - डॉ. बृजेश कुमार सिंह, एसएसपी