जागरण टुडे, मीरगंज (बरेली)
पुलिस महानिरीक्षक एएनटीएफ लखनऊ के निर्देशन में एएनटीएफ बरेली यूनिट ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन अंतर्राज्यीय सक्रिय स्मैक तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 640 ग्राम अवैध स्मैक/हीरोइन, 52.500 किलोग्राम स्मैक बनाने में प्रयुक्त केमिकल, 03 मोबाइल फोन, एक इनोवा कार तथा 1,03,520 रुपये नकद बरामद किए हैं।
पुलिस के अनुसार बरामद की गई 640 ग्राम स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 1 करोड़ 43 लाख रुपये आंकी गई है।
एएनटीएफ टीम ने मुखबिर की सूचना पर मीरगंज कोतवाली क्षेत्र में हुरहुरी गांव की ओर जाने वाले मार्ग के मोड़ से तीनों अभियुक्तों को हिरासत में लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम—
-
ओमेंद्र पुत्र मटरू सिंह, निवासी ग्राम बहोरपुरा, थाना बिनावर, जिला बरेली
-
मनोज पुत्र रज्जन सिंह, निवासी ग्राम औंध, थाना फतेहगंज पश्चिमी, जिला बरेली
-
शाकिर पुत्र शहामीर, निवासी ग्राम सहासा, थाना विसारतगंज, जिला बरेली
बताए।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे स्मैक/हीरोइन बनाने में प्रयुक्त केमिकल की सप्लाई का काम करते हैं। केमिकल उन्होंने एक व्यक्ति से 2000 रुपये प्रति लीटर की दर से खरीदा था और तैयार स्मैक को आस-पास के जिलों में सप्लाई किया जाता था।
इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में उपनिरीक्षक रवि कुमार (एएनटीएफ सहारनपुर) सहित एएनटीएफ बरेली यूनिट के हेड कांस्टेबल सौरभ चौधरी, कांस्टेबल अंकित यादव, विनीत कुमार, कुश कुमार, रसविंद्र चौधरी शामिल रहे। वहीं सहयोगी टीम में उपनिरीक्षक सूरजपाल, अरुण, एचसीपी अनुज मलिक और सिपाही अंकुर सिरोही की अहम भूमिका रही।
इसके अतिरिक्त एएनटीएफ मुख्यालय लखनऊ की सर्विलांस टीम ने भी कार्रवाई में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है और नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।