भारतीय किसान यूनियन ने जनपद बरेली के मीरगंज तहसील क्षेत्रान्तर्गत शीशगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पर मेडिकल परीक्षण (मेडिकल जांच) की सुविधा शुरू किए जाने की मांग उठाई है। इस संबंध में यूनियन की ओर से जिलाधिकारी बरेली को एक पत्र सौंपा गया है।
यूनियन के जिला मीडिया प्रभारी दानिश अख्तर ने बताया कि शीशगढ़ क्षेत्र के ग्रामीणों को आपसी विवाद, मारपीट या दुर्घटनाओं में लगने वाली चोटों के मेडिकल परीक्षण के लिए करीब 30 किलोमीटर दूर बहेड़ी जाना पड़ता है। जबकि स्थानीय सीएचसी शीशगढ़ में फिलहाल केवल प्रसव और सामान्य बीमारियों का ही उपचार होता है, मेडिकल जांच की कोई व्यवस्था नहीं है।
ग्रामीणों का कहना है कि दूर अस्पताल जाने में समय और पैसे की बर्बादी होती है। कई बार घायल व्यक्ति को ले जाते समय रास्ते में हादसे का खतरा भी बना रहता है, जिससे स्थिति और गंभीर हो जाती है।
किसान यूनियन का तर्क है कि यदि शीशगढ़ सीएचसी पर ही मेडिकल परीक्षण की सुविधा उपलब्ध करा दी जाए, तो पीड़ितों को समय पर इलाज मिल सकेगा। साथ ही पुलिस और प्रशासन का भी समय बचेगा तथा कानूनी प्रक्रिया में तेजी आएगी।
इस मांग को लेकर दानिश अख्तर ने जिलाधिकारी बरेली के साथ-साथ मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, मंडल आयुक्त, प्रभारी मंत्री बरेली और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमओ) बरेली को भी शिकायत पत्र भेजकर शीघ्र कार्रवाई की मांग की है।