जागरण टुडे,मीरगंज (बरेली)
कई दिनों से जारी भीषण शीतलहर और कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिलाधिकारी बरेली के निर्देश पर जनपद में 10 जनवरी तक प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट तक सभी स्कूलों में अवकाश घोषित किया गया है। इसके बावजूद मीरगंज क्षेत्र के एक स्कूल में नियमों की खुलेआम अनदेखी का मामला सामने आया है।
उपजिलाधिकारी मीरगंज आलोक कुमार को सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव सहोड़ा में संचालित एक विद्यालय में कक्षाएं चलाई जा रही हैं। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी शेरगढ़ को फोन कर जांच के निर्देश दिए, लेकिन बीईओ द्वारा जनपद स्तरीय बैठक में व्यस्त होने की जानकारी दी गई।
इसके बाद एसडीएम आलोक कुमार स्वयं गांव सहोड़ा पहुंचे, जहां वित्तविहीन मान्यता प्राप्त एसकेबीएसएएसवीएम हाईस्कूल का मुख्य गेट भीतर से बंद मिला। गेट खुलवाने पर पाया गया कि विद्यालय में कक्षाएं संचालित हो रही थीं और मौके पर 25 छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से विद्यालय को बंद कराया और पूरे मामले की रिपोर्ट जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए), बरेली को भेज दी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि शीतलहर के दौरान बच्चों की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा और आदेशों का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।