जागरण टुडे, मीरगंज (बरेली)
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बरेली के निर्देश पर अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत मीरगंज कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से चोरी किए गए 40 अदद सिल्वर फ्रेम (बिजली के पोल में उपयोग होने वाले), एक नाजायज 315 बोर तमंचा, एक जिंदा कारतूस, तीन मोबाइल फोन और एक टैम्पो बरामद किया गया है।
पुलिस द्वारा बरामद सिल्वर फ्रेम के संबंध में जानकारी करने पर पता चला कि ये फ्रेम चोरी के हैं, जिनके संबंध में थाना सिरौली, जनपद बरेली में पहले से मुकदमा दर्ज है। मीरगंज कोतवाली पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करते हुए बरामद टैम्पो को सीज कर दिया और सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम
पकड़े गए अभियुक्तों में
एवरन सिंह पुत्र फूल सिंह,
मुनीष कुमार पुत्र छदम्मी लाल,
राजीव पुत्र नत्थू लाल,
धनपाल पुत्र धारा सिंह (सभी निवासी ग्राम ठिरिया खुर्द, कोतवाली मीरगंज, बरेली)
और
शाने आलम पुत्र शेर मोहम्मद निवासी ग्राम दियोसास, कोतवाली मीरगंज, बरेली शामिल हैं।
इसके अलावा इस मामले में दो वांछित अभियुक्त—इरफान पुत्र वेदू (निवासी अज्ञात) और अनवार पुत्र रहीश निवासी मुरादाबाद—की तलाश की जा रही है।
ऐसे चढ़े आरोपी पुलिस के हत्थे
दिनांक 07 जनवरी को मीरगंज कोतवाली के उपनिरीक्षक सूरजपाल सिंह, उपनिरीक्षक पंकज कुमार व अरुण कुमार अपनी टीम—हेड कांस्टेबल अनुज कुमार तथा कांस्टेबल अंकुर सिरोही, अमित कुमार और रजत मलिक—के साथ नथपुरा रोड पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान टैम्पो सवार पांचों अभियुक्तों को मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया।
पुलिस पूछताछ में हुआ खुलासा
पुलिस पूछताछ में अभियुक्त एवरन सिंह व उसके साथियों ने बताया कि उन्होंने ये सिल्वर फ्रेम बीती रात थाना सिरौली क्षेत्र से चोरी किए थे। चोरी के फ्रेम टैम्पो में लादकर वे शाने आलम को बेचने के लिए लाए थे। आरोपियों ने यह भी स्वीकार किया कि इससे पहले भी वे इस तरह का चोरी का माल शाने आलम और इरफान को बेच चुके हैं। शाने आलम ने बताया कि वह यह माल मुरादाबाद निवासी अनवार पुत्र रहीश को बेच देता था।
पुलिस का बयान
इस संबंध में मीरगंज कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय तोमर ने बताया कि वाहन चेकिंग के दौरान पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से चोरी के सिल्वर फ्रेम और नाजायज तमंचा मय जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया गया है और बरामद वाहन को सीज कर दिया गया है।