जागरण टुडे, कासगंज।
गुरुवार दोपहर करीब 1:15 बजे हजारा नहर पुल पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक अज्ञात युवक अपनी टीवीएस स्टार मोटरसाइकिल पुल पर खड़ी कर नहर में कूद गया। घटना को प्रत्यक्ष रूप से देख रहे राहगीरों ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस और आपात सेवाएं मौके पर पहुंचीं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक कुछ देर तक पुल पर खड़ा रहा और अचानक नहर में छलांग लगा दी। घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद लोगों ने शोर मचाया और बचाव के प्रयास शुरू कराने की मांग की। सूचना मिलते ही सदर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। नहर में युवक की तलाश के लिए स्थानीय स्तर पर प्रयास किए गए, वहीं अन्य संबंधित विभागों को भी सूचित किया गया।
पुल पर खड़ी मिली टीवीएस स्टार मोटरसाइकिल के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर वाहन स्वामी की पहचान कासिम पुत्र शाहिद अहमद, निवासी मोहन नगला पोटा, थाना सदर कोतवाली, जिला एटा के रूप में हुई है। हालांकि, नहर में कूदने वाले युवक की पहचान अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि बाइक स्वामी और नहर में कूदने वाला युवक एक ही व्यक्ति है या कोई अन्य।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट या अन्य दस्तावेज बरामद नहीं हुआ है, जिससे युवक की पहचान या घटना के कारणों का तुरंत पता चल सके। फिलहाल पुलिस द्वारा आसपास के क्षेत्रों में पूछताछ की जा रही है और नहर में युवक की शिनाख्त व तलाश के प्रयास जारी हैं।
घटना की जानकारी मिलने के बाद आसपास के गांवों और कस्बों में भी चर्चा का माहौल बना रहा। पुलिस ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को युवक के संबंध में कोई जानकारी मिले तो तुरंत नजदीकी थाना या डायल 112 को सूचित करें। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।