बहेड़ी इलाके में ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता और दो पुत्रों की जान गई
जनपद बरेली में छाए घने कोहरे ने गुरुवार सुबह पांच लोगों की जान ले ली। बहेड़ी थाना क्षेत्र में बाइक सवार पिता और दो पुत्रों को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों की मौके पर मौत हो गई। वहीं, बरेली-पीलीभीत हाईवे पर हाफिजगंज थाना क्षेत्र में बेकाबू गति से दौड़ते ट्रक ने एक ई-रिक्शा को रौंद दिया, जिससे ई-रिक्शा में सवार दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए।
बरेली जिले के थाना देवरनिया क्षेत्र के गांव इटौआ निवासी 55 वर्षीय पप्पू, उनका 15 वर्षीय बेटा विशाल कुमार और 20 साल का विवेक कुमार किच्छा में अलग-अलग होटल में साफ सफाई का काम करते थे। गुरुवार सुबह करीब आठ बजे घना कोहरा छाया था। तीनों एक बाइक पर किच्छा जा रहे थे। तभी बहेड़ी थाना क्षेत्र में गुड़वारा गांव के पास उनकी बाइक में पीछे से आए तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज लगी कि तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने के बाद बहेड़ी पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग चुका था। पुलिस ने तीनों शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया। पुलिस ने मृतकों की जेब में मिले कागजों पर लिखे पते पर उनके परिजनों को सूचना दी। इसी आधार पर मृतकों की शिनाख्त की गई। इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लिया है। रिपोर्ट दर्ज कर ट्रक चालक तलाश शुरू कर दी है।
बरेली-पीलीभीत हाईवे पर ट्रक ने ई-रिक्शा रौंदा, दो मजदूरों की मौत
बरेली जिले के थाना नवाबगंज क्षेत्र के रिछोला किफायत उल्ला निवासी सलीम (35) पुत्र आजाद हुसैन, हाशिम (35) पुत्र हमदाद हुसैन, नसरुद्दीन (36) पुत्र शमशाद और नवाबगंज क्षेत्र के यासीन नगर निवासी रईस अहमद उर्फ मजले (34) पुत्र सल्लन रोजाना की तरह मजदूरी करने ई-रिक्शा पर बैठकर रिठौरा जा रहे थे।
तभी रास्ते में राजश्री कॉलेज के सामने पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि सलीम और हाशिम की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नसरुद्दीन और रईस अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तत्काल निजी अस्पताल में भर्ती कराया, वहीं दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। हादसे की खबर मिलते ही मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया।