Friday, January 30, 2026

Bareilly News : मतदाता पुनरीक्षण: 6 फरवरी तक दावा-आपत्ति का मौका, एसडीएम ने राजनीतिक दलों संग की बैठक

लेखक: Omkar Gangwar | Category: उत्तर प्रदेश | Published: January 9, 2026

Bareilly News  : मतदाता पुनरीक्षण: 6 फरवरी तक दावा-आपत्ति का मौका, एसडीएम ने राजनीतिक दलों संग की बैठक

ओमकार गंगवार,मीरगंज (बरेली)

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर निर्वाचक  119- मीरगंज विधान सभा क्षेत्र के रजिस्ट्रीकरण अधिकारी / एसडीएम मीरगंज आलोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को मीरगंज तहसील सभागार में मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।

बैठक में बताया गया कि विधानसभा निर्वाचक नामावली का आलेख्य प्रकाशन 6 जनवरी 2026 को किया जा चुका है। ड्राफ्ट मतदाता सूची राजनीतिक दलों को उपलब्ध करा दी गई है, जो ऑनलाइन भी देखी व डाउनलोड की जा सकती है।

मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म-6, नाम हटाने के लिए फॉर्म-7 तथा नाम, पिता/पति का नाम, लिंग या आयु में संशोधन के लिए फॉर्म-8 के माध्यम से 6 फरवरी 2026 तक संबंधित बीएलओ को दावा-आपत्ति प्रस्तुत की जा सकती है। सभी दावों का निस्तारण 27 फरवरी तक किया जाएगा, जबकि अंतिम मतदाता सूची 6 मार्च 2026 को प्रकाशित होगी।


विशेष गहन पुनरीक्षण के दौरान 119- मीरगंज विधानसभा क्षेत्र में कुल 3,51,470 मतदाताओं के सापेक्ष 3,04,042 गणना प्रपत्र प्राप्त हुए। जांच में 8,283 मृतक, 10,757 अनुपस्थित, 22,589 स्थायी रूप से स्थानांतरित, 5,130 एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत तथा 669 अन्य मतदाता पाए गए। वहीं 12,581 मतदाता ऐसे मिले जो स्वयं या अपने माता-पिता/दादा-दादी का नाम वर्ष 2003 की मतदाता सूची में उपलब्ध नहीं करा सके। इन मामलों में ईसीआईनेट से नोटिस जारी कर बीएलओ द्वारा तामील कराई जाएगी।

दावा-आपत्ति की सुनवाई के लिए विधानसभा क्षेत्र में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सहित 12 सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को विभिन्न बूथों के लिए नामित किया गया है।

एसडीएम ने बताया कि 1 जनवरी 2026 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले युवा मतदाता या जिनका नाम ड्राफ्ट सूची में शामिल नहीं है, वे भी फॉर्म-6 के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। साथ ही, संभाजन के बाद बढ़े 6 नए मतदान केंद्रों और 59 मतदेय स्थलों पर बीएलए नियुक्त करने के लिए राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की गई।

बैठक में कांग्रेस से लादेन मंसूरी, भाजपा से यशपाल सिंह, बसपा से सर्वेश कुमार, सपा से शिवम सक्सेना व नुसरत उल्ला खान, अपना दल से धर्मवीर एडवोकेट, आम आदमी पार्टी से जीशान मंसूरी, राष्ट्रीय लोकदल से वाहिद मंसूरी सहित अन्य प्रतिनिधि मौजूद रहे।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.