महानगर के वार्ड नंबर एक स्थित गांव नरौली में मथुरा-वृंदावन नगर निगम की कार्यप्रणाली के विरोध में चल रहा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। धरने में बड़ी संख्या में महिलाएं और ग्रामीण मौजूद रहे। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (सुनील) महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष मीना ठाकुर के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने नगर निगम मेयर विनोद अग्रवाल का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन (सुनील) के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी और महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष मीना ठाकुर ने कहा कि गांव नरौली वार्ड नंबर एक के अंतर्गत आता है, लेकिन यहां की गलियों में लंबे समय से जलभराव की गंभीर समस्या बनी हुई है। जलभराव के कारण इस भीषण ठंड में छोटे बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं। लोगों का घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है, लेकिन इसके बावजूद नगर निगम के अधिकारी इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहे हैं और केवल झूठे आश्वासन दिए जा रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि वार्ड में सफाई कर्मचारी भी नियमित रूप से नहीं आते हैं। यहां के किसान और स्थानीय निवासी नगर निगम के सभी टैक्स समय पर जमा करते हैं, फिर भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। जनप्रतिनिधि चुनाव के समय वोट मांगने तो आते हैं, लेकिन चुनाव के बाद जनता की सुध नहीं लेते।
भाकियू नेताओं ने बताया कि वार्ड नंबर एक के गांव नरौली और महोली में गली-नाली निर्माण की मांग को लेकर करीब 20 बार नगर निगम कार्यालय में ज्ञापन दिया जा चुका है। गलियों और नालियों के निर्माण का टेंडर भी पास हो चुका है, लेकिन अब तक काम शुरू नहीं हुआ है। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा और जरूरत पड़ने पर नगर निगम कार्यालय की तालाबंदी से भी पीछे नहीं हटेंगे।