जनपद बरेली के मीरगंज तहसील क्षेत्र स्थित श्रीमती कमला देवी मैमोरियल इंटर कॉलेज, हुरहुरी में शुक्रवार को मातृत्व दिवस के अवसर पर दादा-दादी सम्मान समारोह का भव्य, भावनात्मक और सनातनी संस्कारों से ओत-प्रोत आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ क्षेत्रीय विधायक डॉ. डी.सी. वर्मा ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया। जैसे ही दीप प्रज्वलित हुआ, पूरा पंडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
कार्यक्रम में कॉलेज की छात्राओं ने मां सरस्वती की वंदना प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। इसके पश्चात स्वागत गीत के माध्यम से मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का अभिनंदन किया गया। इससे पूर्व कॉलेज के प्रबंधक प्रेमपाल सिंह गंगवार ने विधायक डॉ. डी.सी. वर्मा का माल्यार्पण कर स्वागत किया तथा समारोह में पधारे दादा-दादी का तिलक लगाकर सम्मान किया।
नन्हे-मुन्ने बच्चों ने रंग-बिरंगे परिधानों में सनातनी भाव से ओत-प्रोत भजन-संगीत एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर सभी को भावविभोर कर दिया। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभागार में मौजूद हर व्यक्ति का दिल जीत लिया। आयोजक मंडल एवं अतिथियों ने तालियों की गूंज के साथ बच्चों का उत्साहवर्धन किया।
मुख्य अतिथि विधायक डॉ. डी.सी. वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के मन में भारतीय संस्कृति, सनातन परंपरा और बुजुर्गों के सम्मान की भावना को सुदृढ़ करते हैं। उन्होंने कहा कि भारत की संस्कृति में माता-पिता और दादा-दादी का सम्मान ईश्वर की पूजा के समान है। संस्कारित विद्यालयों से निकलने वाले बच्चे ही समाज और राष्ट्र का नाम रोशन करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में कॉलेज प्रबंधक प्रेमपाल सिंह गंगवार एवं प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का कुशल संचालन अवधेश गंगवार ने किया।
इस अवसर पर गन्ना विकास समिति मीरगंज के चेयरमैन तेजपाल सिंह फौजी, भाजपा मंडल अध्यक्ष अजयवीर सिंह, कुंवर भानू प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य निरंजन यादव, अरविंद यादव, आरएसएस के तहसील प्रचारक नितिन सहित अनेक क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।