जागरण टुडे,कासगंज।
थाना सहावर क्षेत्र के गांव कुंवरपुर में शनिवार की शाम 58 वर्षीय वृद्ध महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतका के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर पुरानी रंजिश के चलते हत्या कर शव को फांसी के फंदे पर लटकाने का गंभीर आरोप लगाया है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
मृतका की पहचान गुड्डो देवी पत्नी स्वर्गीय … के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, गुड्डो देवी का गांव के कुछ लोगों से लंबे समय से जमीनी विवाद चल रहा था। मृतका के पुत्र राघवेंद्र ने बताया कि उनका विवाद गांव निवासी ओमेंद्र सिंह, सुखवेंद्र सिंह पुत्रगण महिपाल सिंह, यदुवीर सिंह, सोनम कुमार पुत्रगण ओमेंद्र कुमार तथा मानवेन्द्र पुत्र देवेंद्र सिंह से चल रहा था। इसी रंजिश को लेकर पहले भी कई बार विवाद हो चुका है।
राघवेंद्र का आरोप है कि शनिवार की शाम गुड्डो देवी खेत की ओर जा रही थीं, तभी नामजद आरोपियों ने उन्हें रास्ते में पकड़ लिया। आरोप है कि महिला के साथ मारपीट की गई और गला दबाकर उनकी हत्या कर दी गई। इसके बाद घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ पर फांसी के फंदे से लटका दिया गया।
परिजनों का कहना है कि जब उन्हें घटना की जानकारी मिली और वे मौके पर पहुंचे, तब तक आरोपी शव को पेड़ से उतार चुके थे और वहां से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही गांव में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
सूचना पर थाना सहावर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका के परिजनों ने पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने में तहरीर दी है।
थाना प्रभारी ने बताया कि मामले में सभी पहलुओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।