Friday, January 30, 2026

SIR 2026: मथुरा में मतदाता सूची का सार्वजनिक वाचन

लेखक: Jagran Today | Category: उत्तर प्रदेश | Published: January 11, 2026

SIR 2026: मथुरा में मतदाता सूची का सार्वजनिक वाचन

जागरण टुडे, मथुरा

विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR)–2026 के अंतर्गत मथुरा जनपद में सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों/ड्राफ्ट रोल का आलेख्य प्रकाशन और सार्वजनिक वाचन रविवार को संपन्न हुआ। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार समस्त मतदेय स्थलों पर बूथ लेवल ऑफिसरों (बीएलओ) ने अपने-अपने बूथों पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची पढ़कर सुनाई और आमजन से दावे व आपत्तियां प्राप्त कीं।


निर्वाचक नामावलियों का आलेख्य प्रकाशन 6 जनवरी 2026 को सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतदान केंद्रों, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालय तथा जिला निर्वाचन कार्यालय में किया जा चुका है। इसके क्रम में 11 जनवरी 2026 को सभी ग्राम सभाओं और वार्ड कमेटियों की बैठकों में भी मतदाता सूचियों का वाचन कराया गया। इस दौरान बीएलओ द्वारा फॉर्म-6, 6ए, 7 और 8 प्राप्त किए गए, ताकि नए मतदाताओं का नाम जोड़ा जा सके, संशोधन किया जा सके या आपत्तियों का निस्तारण हो सके।

इसी क्रम में मण्डल आयुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने मथुरा के विभिन्न मतदेय स्थलों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान बीएलओ के माध्यम से उपस्थित नागरिकों को मतदाता सूची पढ़कर सुनाई गई और प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित की गई। आयुक्त महोदय ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन से प्राप्त दावे और आपत्तियों का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए, ताकि मतदाता सूची त्रुटिरहित और अद्यतन बन सके।

मण्डल आयुक्त ने यह भी निर्देशित किया कि जिन मतदाताओं की फोटो स्पष्ट नहीं है, उनकी नवीन और स्पष्ट फोटो संबंधित प्रपत्रों के साथ अनिवार्य रूप से अपलोड कराई जाए। जिन मतदाताओं की फोटो उपलब्ध नहीं है, उनके मामलों में बीएलए (Booth Level Agent) के साथ समन्वय स्थापित कर फोटो अपलोड की कार्यवाही शत-प्रतिशत पूरी की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदाता सूची में फोटो अपलोड का कार्य किसी भी दशा में लंबित न रहे

प्रशासन ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित अवधि के भीतर मतदाता सूची की जांच कर अपने नाम, पता, आयु और फोटो से संबंधित त्रुटियों का सुधार अवश्य कराएं, ताकि आगामी निर्वाचन प्रक्रिया निष्पक्ष और सुचारु रूप से संपन्न हो सके।

No ads available.

Get In Touch

BDA COLONY HARUNAGLA, BISALPUR ROAD BAREILLY

+91 7017029201

sanjaysrivastav1972@gmail.com

Follow Us

© 2026 Jagran Today. All Rights Reserved.