जागरण टुडे,कासगंज।
सोमवार का दिन जनपद कासगंज के लिए बेहद दुखद साबित हुआ। सदर कोतवाली क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर हुए दो हादसों में छत पर खेल रहे दो मासूम बच्चे नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें से एक छह वर्षीय बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि दूसरे मासूम की हालत गंभीर होने पर उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। दोनों घटनाओं से क्षेत्र में शोक और चिंता का माहौल है।
पहली घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव रेखपुर की है। यहां निवासी असमीन का छह वर्षीय पुत्र वियान सोमवार सुबह करीब 11:45 बजे अपने घर की छत पर खेल रहा था। खेलते समय अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नीचे सड़क पर गिर पड़ा। गिरने से उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। परिजन तत्काल उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घर में मातम पसरा हुआ है। परिजनों ने पुलिस को सूचना देने के बाद किसी भी प्रकार की वैधानिक कार्रवाई कराने से इंकार कर दिया। पुलिस ने आवश्यक औपचारिकता पूरी कर मामले को दर्ज कर लिया है।
दूसरी घटना उसी थाना क्षेत्र के गांव सेलई की है। यहां निवासी अनिल का दो वर्षीय पुत्र रजत सोमवार सुबह करीब 10 बजे छत पर खेल रहा था। खेल के दौरान अचानक वह फिसलकर पड़ोसी के घर में जा गिरा। हादसे में मासूम को गंभीर चोटें आईं। परिजन घबराए हुए उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे।
जिला अस्पताल में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया, लेकिन मासूम की हालत गंभीर देखते हुए उसे अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। चिकित्सकों के अनुसार बच्चे के सिर और शरीर में अंदरूनी चोटें होने की आशंका है, जिस कारण उसे उच्च चिकित्सा केंद्र भेजा गया।
लगातार हुई इन दोनों घटनाओं ने एक बार फिर छतों पर छोटे बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि अभिभावकों को बच्चों को छत पर अकेला खेलने देने से बचना चाहिए और सुरक्षा उपायों पर विशेष ध्यान देना चाहिए, ताकि इस तरह की दर्दनाक घटनाओं से बचा जा सके।