राजेंद्र प्रसाद डिग्री कॉलेज, मीरगंज, बरेली में शिक्षा मंत्रालय (भारत सरकार) के निर्देशन में स्वामी विवेकानंद जी की 164वीं जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में “स्वदेशी संकल्प दौड़” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. एस. के. सिंह ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इस दौड़ में महाविद्यालय के एनसीसी, एनएसएस, रोवर-रेंजर्स के स्वयंसेवकों, छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शिक्षकों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की। दौड़ का मुख्य उद्देश्य युवाओं में राष्ट्रप्रेम, आत्मनिर्भरता, स्वदेशी भावना, अनुशासन, शारीरिक एवं मानसिक सुदृढ़ता को बढ़ावा देना रहा।
कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों—चरित्र निर्माण, आत्मबल, सेवा भाव एवं राष्ट्र उत्थान के संदेश से प्रेरित किया गया। प्रतिभागियों में कार्यक्रम को लेकर विशेष उत्साह एवं ऊर्जा देखने को मिली।
इस अवसर पर प्रो. विजय बहादुर बिष्ट, डॉ. पारुल जैन (प्रभारी एनसीसी), डॉ. शिव प्रताप सिंह (प्रभारी रोवर-रेंजर्स), डॉ. मनोज शर्मा, डॉ. मोहम्मद फ़ैज़, डॉ. मोहम्मद आतिफ़ खान, डॉ. सचिन कुमार गिरि, वीरेंद्र शर्मा, डॉ. विजय कुमार, डॉ. आनंद कुमार, डॉ. आलोक त्रिपाठी, डॉ. दीपांकर राव सहित अनेक प्राध्यापकगण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम ने विद्यार्थियों में राष्ट्र निर्माण के प्रति सकारात्मक सोच, अनुशासन एवं सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को और मजबूत किया।