देश की सशक्त और निर्भीक आवाज राष्ट्रीय कांग्रेस की महासचिव एवं सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा का 54वां जन्मदिन व स्वामी विवेकानंद जयंती जिला कांग्रेस कमेटी सेठबाड़ा स्थित कार्यालय पर केक काटकर हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला अधयक्ष मुकेश धनगर ने कहा कि प्रियंका गांधी वाड्रा जन सेवा के प्रति अटूट संकल्प सामाजिक न्याय की मजबूत आधारशिला शोषित-वंचितों के अधिकारों की सशक्त पैरोकार अन्याय के विरुद्ध निर्भीक आवाज और हर परिस्थिति में आम आदमी के साथ खड़ी रहने वाली ओजस्वी प्रभावशाली नेतृत्वकारी कांग्रेस महासचिव एवं वायनाड से लोकप्रिय सांसद माननीय प्रियंका जी की संवेदनशील सोच और स्पष्ट दृष्टि देश के करोड़ों लोगों को उम्मीद देती है।
श्री धनगर ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा गरीब मजदूर किसानों के काम करने का, मजदुरी पाने का अधिकार छीना जा रहा है, ग्राम पंचायत की शक्तियां ठेकदारों को सोंपीं जा रही हैं जिससे ग्राम पंचायत अपना अधिकार खोड़ेगी और केवल मोदी सरकार के आदेशों को लागू करने वाली एजेंसी बनकर रह जाएगी। मनरेगा भारत के मजदूरों की जीवनरेखा है। पिछले कोविड महामारी के दौरान भी जब मोदी सरकार ने बिना किसी योजना के लॉकडाउन लागू कर दिया उसके चलते लाखों प्रवासी मजदूर घर लौटने को मजबूर हुए और कम से वंचित हो गए ऐसे समय में मनरेगा ने 4.6 करोड़ परिवारों को रोजगार दिया था।
कांग्रेसजन न्यूनतम मजदूरी दिए बिना लोगों का श्रम के लिए शोषण और शहरों की ओर मजबूरी में होने वाले पलायन में वृद्धि एवं पंचायत की शक्तियों वअधिकारों को समाप्त न होने देने के लिए दृढ़संकल्पित हैं हम सभी कांग्रेसी हैं ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि प्रियंका जी को दीर्घायु उत्तम स्वास्थ्य और जन सेवा के लिए निरंतर ऊर्जा प्रदान करें।